17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़का दूसरा पक्ष, जिला मुख्यालय में दिया धरना

कोडरमा : थाना क्षेत्र के कोलगरमा में धार्मिक स्थल को लेकर दो गुटों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गत दिनों हुई शांति समिति की बैठक के बाद सोमवार को एक बार फिर जिला प्रशासन ने गांव में शांत समिति की बैठक का आयोजन किया था. बैठक में एसडीओ […]

कोडरमा : थाना क्षेत्र के कोलगरमा में धार्मिक स्थल को लेकर दो गुटों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गत दिनों हुई शांति समिति की बैठक के बाद सोमवार को एक बार फिर जिला प्रशासन ने गांव में शांत समिति की बैठक का आयोजन किया था. बैठक में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर व अन्य मौजूद थे, पर बैठक के दौरान एक पक्षीय निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए दूसरे गुट के लोग भड़क गये. आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह व अन्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करने पर तुला हुआ है.

इसके बाद वे लोग बैठक छोड़कर जिला मुख्यालय की ओर कूच कर गये. गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष शाम में जिला मुख्यालय पहुंचे व समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों ने इस संबंध में एसडीओ को एक आवेदन देकर सूचित किया है कि यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक पुलिस प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करना बंद नहीं करता है. धरना दे रहे लोगों का कहना था कि हमने गांव में एक गुट के लोगों को यह बात कहकर पूर्व में जमीन दी थी, वहां सिर्फ तालिम दी जायेगी, पर आज वहां धार्मिक आयोजन हो रहा है. जब हम सभी उक्त जमीन पर दावा करते हैं तो उल्टा हम लोगों के साथ मारपीट कर केस में फंसा दिया जाता है. 25 मई को कोई मारपीट की घटना नहीं हुई, बावजूद पुलिस ने एक गुट के आवेदन के आधार पर 26 लोगों को आरोपी बना दिया.

जब हम लोग एक महिला के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर आवेदन लेकर थाना प्रभारी के पास गये तो थाना प्रभारी ने देखने से पहले ही इसे फर्जी करार दे दिया. गांव के महादेव यादव, गोपाल साव, पंकज कुमार, मनोज यादव, छोटू यादव, गोपाल महतो, सुरेश साव, महेश शर्मा आदि ने बताया कि शांति समिति की बैठक में भी थाना प्रभारी व डीएसपी ने अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया. बैठक में एक पक्षीय निर्णय लिया जाता है. धरना में सुखदेव यादव, प्रकाश शर्मा, सुरेश साव, श्याम सुंदर साव, प्रकाश साव, मुंशी साव, प्रदीप यादव सहित अन्य महिला-पुरुष बैठे हैं.

इन्हें किया गया नामजद : पुलिस पर पथराव व सरकारी वाहन का शीशा तोड़ने के आरोप में गांव के गोपाल साव व उनकी पत्नी, सहदेव यादव व उनकी पत्नी, छोटू यादव व उनकी पत्नी, हरिलाल महतो और उनकी पत्नी, नुनमन साव व उनकी पत्नी, लक्ष्मण साव और उनकी पत्नी, गोपाल यादव, विक्की यादव, सुरेश साव व उनकी पत्नी, डॉ नारायण साव व पत्नी, पंकज साव व पत्नी, मोती लाल साव व पत्नी, महादेव साव, सीता देवी पति राजू सिंह, धनेश्वरी देवी, मुंशी साव, सुनीता देवी पति विनोद साव, बिनोद साव, बीरेंद्र साव व पत्नी, मनोज यादव, दिनेश सिंह, बासुदेव सिंह की पत्नी, सूरज यादव, द्वारिका साव की पत्नी, बीरु साव की पत्नी, दिनेश साव की पत्नी, बद्री साव की पत्नी, भीखी पासवान की पत्नी को नामजद आरोपी बनाया गया है.
कोडरमा थाना क्षेत्र के कोलगरमा में दो गुटों के बीच हुए विवाद का मामला
पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, शांति समिति की बैठक में नहीं बनी सहमति
पुलिस पर पथराव के मामले में 39 नामजद
इधर, दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद गांव में कैंप कर रहे पुलिस प्रशासन की टीम पर पथराव करने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 39 लोगों को नामजद बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. गांव में घटना के वक्त बतौर दंडाधिकारी तैनात लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता सिद्धार्थ कुमार ने आवेदन देकर नामजद लोगों के साथ ही सात-आठ सौ अज्ञात लोगों पर विभिन्न आरोप लगाये हैं. इसके आधार पुलिस ने थाना कांड संख्या 109/18 दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें