कोडरमा बाजार : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा हुई. इस दौरान योजनाओं में आने वाले विभिन्न प्रकार के अवरोधों के निराकरण के लिए कई निर्देश दिये गये. डीसी ने सरकारी कार्य एजेंसियों के निबंधित संवेदकों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाने और उसकी निगरानी करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी समय पर लेने के साथ-साथ कार्य को पूर्ण करने में संवेदकों को आने वाले अड़चनों का निराकरण किया जा सके.
Advertisement
संवेदकों का बनेगा व्हाट्स एप ग्रुप, अधिकारी करेंगे निगरानी
कोडरमा बाजार : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा हुई. इस दौरान योजनाओं में आने वाले विभिन्न प्रकार के अवरोधों के निराकरण के लिए कई निर्देश दिये गये. डीसी ने सरकारी कार्य एजेंसियों के निबंधित संवेदकों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाने और उसकी निगरानी करने का निर्देश संबंधित […]
वहीं भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते हुए अगली बैठक में विभागीय संवेदकों, जेइ, एइ के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. विद्युत कार्यपालक अभियंता को प्रत्येक शनिवार डीडीसी की अध्यक्षता में बैठक कर लंबित विद्युत योजनाओं को पूर्ण करने, जेजे कॉलेज के समीप लघु सिंचाई विभाग से निर्मित जगजीवन छात्रावास में आवश्यक मरम्मत कर अविलंब उसे कल्याण विभाग को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी संवेदकों को निर्देश दिया कि उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यों में यदि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है, तो इसकी लिखित शिकायत संबंधित क्षेत्र के सीओ ,बीडीओ और थाना प्रभारी से करते हुए उस पर हुए कार्रवाई की प्रतिलिपि उपलब्ध करायें.
बैठक में कई संवेदकों ने विभिन्न कारणों से योजना लंबित रहने की बात कही. पूजा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि ने कहा कि चंदवारा प्रखंड के गौरी नाला तीन में श्रृंखलाबद्ध चेकडैम निर्माण में कुछ लोग अड़चन डाल रहे हैं. इस पर डीसी ने एसडीपीओ को अविलंब उचित कार्रवाई करने, निर्माण स्थल पर पर्याप्त बल उपलब्ध करवाकर निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया, पुतो से दुर्गुणियां में रैयत द्वारा विवाद करने के कारण सड़क निर्माण कुछ जगहों पर बाधित रहने की शिकायत संवेदक द्वारा की गयी. वहीं पथ निर्माण विभाग के संवेदक बिरेंद्र कुमार ने कहा कि उसे कोडरमा कोवार पथ में ब्रिज निर्माण का कार्य मिला है, मगर रैयत विवाद के कारण निर्माण कार्य
बाधित है.
डीसी ने सभी मामलों में पहले स्थानीय स्तर पर मामले का समाधान करने तथा जरूरत पड़ने पर दंडाधिकारी और बल उपलब्ध करवा कर कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने संवेदकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके साथ बैठक करने का मुख्य उद्देश्य कार्य निर्माण में आ रही अड़चनों को जानने और उसका हल निकालना है, ताकि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं समय पर पूर्ण हो सके. बैठक में श्रम अधीक्षक ने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लगे मजदूरों का सही ढंग से निबंधन नहीं कराया जा रहा है, जिससे आपात स्थिति में मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित लाभ देने में अड़चनें आ सकती है. इस पर डीसी ने सभी संवेदकों/कार्यकारी एजेंसियों को तत्काल इस पर ध्यान देकर शत प्रतिशत मजदूरों का निबंधन कराने समेत कई अन्य निर्देश दिये. इस अवसर पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, एसडीपीओ अनिल शंकर, एसीएफ बीबी सिन्हा, सीएस योगेंद महतो, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, एइ, जेइ, संवेदक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement