खूंटी : समाहरणालय सभागार खूंटी में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनसंवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद के मामलों के साथ जनता से प्राप्त किसी भी तरह की शिकायतों का शीघ्र समाधान करें. जनसंवाद मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए स्वयं लॉग इन, पासवर्ड रखें व मामलों का निबटारा करें. निष्पादित मामलों को अविलंब अपलोड करें.
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों के निष्पादन के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना कर शिकायतों का समाधान करें. बैठक में जनसंवाद संबंधी मामलों का निबटारा में विलंब करने व कार्य के निष्पादन में रुचि नहीं लेने के लिए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, बीइइओ अड़की व कर्रा, पणन सचिव बाजार समिति अन्य एक अधिकारी को कारण पृच्छा करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. नागार्जुन कंस्ट्रक्शन को कारण पृच्छा किया गया.