28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वर्ग का ध्यान रखने वाला हो जनप्रतिनिधि

डोमचांच : नगर पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. प्रत्याशी अभी से जनता के बीच जाकर लोक लुभावन वादे करने लगे हैं. अब तक पंचायती राज के अंतर्गत रहे डोमचांच में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इस बार नगर की सरकार […]

डोमचांच : नगर पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. प्रत्याशी अभी से जनता के बीच जाकर लोक लुभावन वादे करने लगे हैं.
अब तक पंचायती राज के अंतर्गत रहे डोमचांच में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इस बार नगर की सरकार बनेगी, तो इलाके की सड़क, नाली का कार्य होगा. साथ ही विकास को लेकर एक सकारात्मक पहल होगी. हालांकि, यह तभी संभव है, जब चुनाव में जीतने वाला जनप्रतिनिधि जनता के हित में सोचे और विकास कार्यों को लेकर गंभीर रहे.
पंचायती राज में रहे डोमचांच का वार्ड नंबर चार की स्थिति भी अन्य वार्ड की तरह दयनीय है. यहां के लोगों को कई समस्या से जूझना पड़ रहा है. मस्जिद मोहल्ला में नाली की समस्या तो है ही लोगों को पीने का शुद्ध पानी नसीब नहीं होता. कुछ जगहों पर नाली की सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है. सड़क पर नाली का पानी बहता है.
इस वार्ड के रहनेवाले व विनोवा भावे विश्वविद्यालय में एमए के छात्र रोमी गोस्वामी (पिता- प्रदीप गोस्वामी) चुनाव प्रक्रिया के बीच किस तरह प्रत्याशी का चयन होना चाहिए. जनप्रतिनिधि से किस क्षेत्र में विकास की उम्मीद है, इस पर खुल कर बात रखते है. रोमी के अनुसार आज तक जो सुविधा गरीबों को मिलना चाहिए, वह सुविधा अमीर लोग ले रहे है. सरकार की अधिकतर योजनाओं का यहीं हाल है. जरूरतमंद महरूम है और जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं है. कई जनप्रतिनिधियों ने जनता को ठगने का काम किया है.
गोस्वामी मोहल्ला में शौचालय अब तक नहीं बना है. उनके अनुसार प्रत्याशी कर्मठ, शिक्षित व जुझारू होना चाहिए, जो समाज के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखें.
जानिये वार्ड नंबर चार को : इस वार्ड की कुल जनसंख्या 1810 व मतदाताओं की संख्या 921 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 483 व महिला मतदाता 438 हैं.
वार्ड नंबर चार में पार्षद का पद अनारक्षित महिला का है. वार्ड की सीमा डोमचांच अंश पांडेय टोला से नायक टोला तक है. उत्तर में महथाडीह सीमाना धान खेत चमगढ़ा से शिवसागर रोड पुल तक, दक्षिण में महथाडीह सीमाना बिजली पोल से ढाब रोड में 11 नंबर चौकी मोड़ तक, पूर्व में 11 नंबर चौकी से शिवसागर रोड पुल तक, पश्चिम में सीमाना महथाडीह बिजली पोल से चमगढ़ा तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें