कोडरमा बाजार : एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में ओडीएफ वेरिफिकेशन व सर्टिफिकेशन समिति की बैठक हुई. बैठक में तीन पंचायतों को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) करने को लेकर संबंधित पंचायतों से प्राप्त जांच प्रतिवेदन का अध्ययन किया गया. इसमें सतगांवा प्रखंड के मीरगंज और संबलडीह तथा डोमचांच प्रखंड के डोमचांच उत्तरी शामिल है.
समिति के द्वारा तीनों पंचायतों के अभिलेखों के जांच के उपरांत डोमचांच उतरी पंचायत को जिला स्तर से ओडीएफ घोषित करने का निर्णय लिया गया. वहीं सतगांवा के मीरगंज और संबलडीह में शौचालयों के कम उपयोग करने का मामला सामने आने पर उक्त दोनों पंचायतों में तत्काल जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे यदि कहीं कोई कमी रह गयी हो तो उसको पूर्ण करवाने को कहा गया.
समिति के अध्यक्ष एसडीओ श्री बरदियार ने कहा कि यदि दोनों पंचायतों में एक सप्ताह के अंदर बेहतर प्रदर्शन होता है तो शीघ्र ही बैठक कर दोनों पंचायतों को भी ओडीएफ करने की कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव विनोद कुमार, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक राजदेव प्रसाद आदि मौजूद थे.