17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

डाॅ आशीष के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब अस्पताल परिसर स्थित नये बिल्डिंग के प्रथम तले पर स्थित स्टरलाइजेंसन रूम में आग लग गयी. बताया जाता है कि उक्त कमरे में ऑपरेशन थियेटर के औजारों को स्टेयरलाइज (पानी […]

डाॅ आशीष के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया
कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब अस्पताल परिसर स्थित नये बिल्डिंग के प्रथम तले पर स्थित स्टरलाइजेंसन रूम में आग लग गयी. बताया जाता है कि उक्त कमरे में ऑपरेशन थियेटर के औजारों को स्टेयरलाइज (पानी खोलाकर औजार को गर्म )किया जा रहा था. तभी अचानक गैस लीक हो गयी, जिससे वहां आग लग गयी. आग लगने से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
हालांकि ओपीडी में मौजूद डाॅ आशीष कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ही आग पर काबू पा लिया. सूचना पाकर जिला भूअर्जन पदाधिकारी सह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी लियाकत अली समेत स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर व पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फायर बिग्रेड की टीम अस्पताल पहुंचकर आग लगे स्थल का निरीक्षण किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि आग पर तुरंत काबू नहीं पाया गया होता तो बहुत बडा हादसा हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें