23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन समाज के लोगों ने तिलैया थाना घेरा

झुमरीतिलैया : पानी की बिक्री की बात को लेकर शहर के जैन समाज से जुड़े दो व्यवसायियों के बीच रविवार की रात मारपीट की घटना हुई. एक पक्ष की ओर से कुछ दबंग लोगों द्वारा मारपीट की गयी, जिससे शुभम मैचिंग सेंटर कपड़ा दुकान के संचालक मनोज कुमार जैन गंभीर रूप से घायल हो गये. […]

झुमरीतिलैया : पानी की बिक्री की बात को लेकर शहर के जैन समाज से जुड़े दो व्यवसायियों के बीच रविवार की रात मारपीट की घटना हुई. एक पक्ष की ओर से कुछ दबंग लोगों द्वारा मारपीट की गयी, जिससे शुभम मैचिंग सेंटर कपड़ा दुकान के संचालक मनोज कुमार जैन गंभीर रूप से घायल हो गये. मनोज का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
इधर, घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जैन समाज के लोग एकजुट होकर प्रदर्शन किया. सुबह में सभी ने जैन गली में बैठकर धरना दिया तो करीब 11 बजे तिलैया थाना आकर घेराव किया. घेराव में जैन समाज के महिला-पुरुष भारी संख्या में शामिल थे.
घटना के विरोध में जैन समाज के लोगों ने अपनी दुकानें सोमवार को दिन भर बंद रखी. बाद में मामले की जानकारी मिलने पर राजद की प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी पहुंची. उन्होंने लोगों से बातचीत के बाद मामले को लेकर एसपी से भी मोबाइल पर बात की.
पूर्व मंत्री ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. जानकारी के अनुसार पानी की बिक्री की बात को लेकर हाल ही में मनोज कुमार जैन पिता अजीत कुमार जैन व आशीष जैन पिता निर्मल जैन के बीच व्यवसायी रंजिश चल रही थी. इसी बात को लेकर रविवार की रात करीब आठ बजे आशीष जैन व अन्य ने मनोज जैन के डॉक्टर गली स्थित दुकान में पहुंच कर लाठी-डंडे से वार कर दिया. घटना को लेकर मनोज जैन ने तिलैया थाना में एक आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि आशीष जैन व अन्य पांच लोगों ने उनकी दुकान पर आकर हमला किया. अगल-बगल के लोगों ने बीच बचाव किया, तब उनकी जान बची.
इधर, गिरफ्तारी की मांग को लेकर जैन समाज के लोग मनोज जैन के पक्षमें जुट गये और सोमवार की सुबह से ही रोष प्रदर्शन किया. तिलैया थाना का कुछ घंटे घेराव करने के बाद जैन गली में सभी ने बैठक की. पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. समाज के लोगों से मिलने पहुंची पूर्व मंत्री ने रिम्स के सुपरिटेंडेंट से भी बात की और मनोज जैन के सही इलाज का अनुरोध किया. इस दौरान अन्नपूर्णा ने कहा कि भाजपा राज में गुंडागर्दी बढ़ गयी है.
मौके पर पार्षद पिंकी जैन, जैन महिला समाज की मंत्री आशा जैन, उषा जैन, पार्षद विशाल सिंह, प्रदीप छाबड़ा, विकास सेट्टी, सुमित सेठी, विवेक सेठी, राजेश गंगवाल, लल्लू जैन, सरोज जैन, जैन समाज के उपाध्यक्ष प्रदीप जैन पांडया, राजकुमार अजमेरा, संजय ठोल्या, लोकेश पटौदी, दिलीप छाबड़ा, आशीष सेठी, संदीप सेठी, अरुण सिंह आदि मौजूद थे. इधर, मामले को लेकर दूसरे पक्ष के आशीष जैन ने भी थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें