जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना को दिये आवेदन में बेहराडीह डोमचांच निवासी सीताराम मेहता ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री सुनीता कुमारी की शादी महेशपुर निवासी पवन मेहता के साथ की थी. वर्ष 2012 में उनके दामाद की बीमारी से मौत हो गयी. इसके बाद से बेटी के ससुरालवाले उसे अक्सर प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना व मारपीट का आरोप उन्होंने ससुराल पक्ष के श्याम किशोर मेहता, अयोध्या मेहता, बिहारी मेहता, उषा देवी, पार्वती देवी, रोहित मेहता व सूरज मेहता पर लगाया है.
आवेदन में कहा गया है कि आरोपी उनकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करने के साथ ही उसे खाना भी नहीं देते थे. गत 12 नवंबर को सुनीता के साथ मारपीट की गयी तो उसने अपने परिवारवालों को इसकी जानकारी दी. शाम सात बजे जबरन ससुराल वालों ने सुनीता को सल्फास की गोली खिला दी. सूचना पर वे लोग महेशपुर पहुंचे व अपनी बेटी को तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.