30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर 30 करोड़ का व्यापार

झुमरीतिलैया: दीपावली के पूर्व धनतेरस पर मंगलवार को जिले का बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहा. मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन खरीदारी को शुभ माना जाता है. ऐसे में लोगों ने इस मौके पर जमकर खरीदारी की. एक अनुमान के अनुसार धनतेरस पर पूरे जिले में करीब 30 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ […]

झुमरीतिलैया: दीपावली के पूर्व धनतेरस पर मंगलवार को जिले का बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहा. मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन खरीदारी को शुभ माना जाता है. ऐसे में लोगों ने इस मौके पर जमकर खरीदारी की. एक अनुमान के अनुसार धनतेरस पर पूरे जिले में करीब 30 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ है.

धनतेरस को लेकर बर्तन दुकानों से लेकर सोना-चांदी की दुकानों के साथ ही इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ दिखी. दोपहिया व चारपहिया वाहन खरीदनेवाले भी कम नहीं दिखे. झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न आभूषण दुकानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखी. यहीं नहीं बर्तन व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए बाजार लोगों की भीड़ से चहक उठी. देर रात तक लोगों की खरीदारी का सिलसिला जारी था.

किसकी खरीदारी पर कितने खर्च का अनुमान: एक अनुमान के अनुसार धनतेरस का बाजार इस बार अच्छा रहा. लोगों ने जमकर खरीदारी की. जिले में करीब 100 चारपहिया वाहन की बिक्री धनतेरस पर हुई है. यहीं नहीं कई लोगों ने तो पहले से ही चार पहिया वाहनों की बुकिंग करा रखी थी. यहीं कारण था कि चार पहिया वाहन का ही व्यापार करीब आठ करोड़ का रहा. बाइपास स्थित वत्सल हुंडई के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ दिखी. धनतेरस पर यहां 30 गाड़ियों की बुकिंग करायी गयी थी. शोरूम के मैनेजर मोहित कुमार ने ग्राहकों को गाड़ी की चाबी सौंपी. वाहनों की खरीदारी पर इस बार उपहार के साथ ही छूट मिल रही थी. हुंडई के अलावा मारुति, महिंद्रा व अन्य कंपनियों के वाहन लोगों ने खरीदे. वहीं जिले में करीब 600 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है. इसमें सबसे अधिक हीरो व होंडा के दोपहिया वाहन है. इन कंपनियों के शोरूम संचालकों के अनुसार करीब 300 दोपहिया वाहन बिकें. इसके अलावा यामहा, टीवीएस, बजाज व अन्य कंपनियों के दोपहिया वाहन भी शामिल हैं. इस बार बुलेट के शोरूम में करीब 30 वाहन की बिक्री हुई. अनुमान के अनुसार दोपहिया वाहन का बाजार करीब चार करोड़ का रहा.

शुभ मान कर की सोना-चांदी की खरीदारी: धनतेरस पर सोना चांदी की दुकान में महिलाओं की अधिक भीड़ दिखी. शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों में देर रात तक आभूषण की बिक्री होती रही. हॉल मार्क सोने की कीमत जहां 30 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम रही, वहीं बिना हॉल मार्क सोने की कीमत 26 हजार, 500 रुपये प्रति दस ग्राम रही. शुद्ध सोना प्रति दस ग्राम 31 हजार में बिका. धनतेरस पर दुकानदारों द्वारा मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही था. इसके अलावा लोगों ने सोना, चांदी के सिक्के, बिस्किट व लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी की. आभूषण का कारोबार करीब पांच करोड़ का रहा. स्टेशन रोड में संचालित एससी ज्वेलर्स के विकास भदानी ने बताया कि इस बार ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस रहा है. उन्होंने बताया कि चांदी 400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. इसके अलावा चांदी का पुराना सिक्का 800 रुपये में व नया सिक्का 460 रुपये में बिका. उन्होंने बताया कि चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 25 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक का बाजार में उपलब्ध है. सोना के आभूषण व सिक्के भी लोगों ने खरीदे.

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद से लेकर बर्तन की खरीदारी: धनतेरस के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री खूब हुई. फ्रिज, एलइडी, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, लैपटॉप के साथ ही मोबाइल व अन्य उत्पाद की बिक्री अधिक हुई. इसका व्यापार करीब चार करोड़ से ज्यादा का रहा. वहीं बर्तन बाजार भी कम गुलजार नहीं रहा. करीब दो करोड़ के बर्तन धनतेरस के दिन बिके. लोगों ने फर्नीचर, घर सजावट का सामान आदि की जमकर खरीदारी की. शुभ मानते हुए लोगों ने झाड़ू की खरीदारी भी की.

शहर में रही जाम की स्थिति: धनतेरस व दीपावली के मौके पर बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ के कारण जाम लगता रहा. झंडा चौक व उसके आसपास ओवरब्रिज के नीचे की दो सड़कों पर शाम में वाहन रेंगते नजर आये. ओवरब्रिज पर चारपहिया वाहनों के खड़े कर देने से लोगों को परेशानी हुई. हालांकि तैनात पुलिस कर्मी वाहनों को हटाते दिखे.

ग्रामीण क्षेत्रों में धनतेरस को लेकर दिखा उत्साह

मरकच्चो/डोमचांच. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोशनी के पर्व दीपावली व काली पूजा को लेकर लोग उत्साहित है. दीपावली पर्व पर घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में विघ्न विनाशक भगवान गणेश जी व खुशहाली की देवी माता लक्ष्मी की पूजा के त्योहार को लेकर लोग अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों की साफ सफाई में लगे हुए है. चौक-चौराहों पर मिठाइयों व मूर्तियों की दर्जनों स्थायी व अस्थायी दुकानें सज गयी है. जगह-जगह पर पटाखे की दुकानें सजी हुई है. धनतेरस को लेकर डोमचांच बाजार में बर्तन, सोना-चांदी, फर्नीचर आदि के दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. डोमचांच के विनायक ऑटो मोबाइल, मां चंचालिनी टीवीएस व श्री परमहंस ऑटोमोबाइल में दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें