शहर में अनियमित जलापूर्ति के बाबत कहा कि पेयजल व विद्युत विभाग के आपसी दोषारोपण के कारण ऐसा हो रहा. दोनों जगह के कार्यपालक पदाधिकारी को पेयजल व विद्युत विभाग के दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ नगर विकास से पत्राचार करने को कहा गया है. इस दौरान नगर पंचायत के कुछ वेंडरों के बीच परिचय पत्र वितरण किया गया. मौके पर नपं अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सुरेश यादव, सिटी मैनेजर नीलम कुमारी समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद थे.
Advertisement
संयुक्त सचिव ने किया कार्यालय का निरीक्षण
कोडरमा बाजार: नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव एके रत्न ने सोमवार को झुमरीतिलैया नगर पर्षद व कोडरमा नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों जगहों में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर वार्डवार गठित किये जा रहे पांच उपसमितियों के बाबत जानकारी लेते हुए दोनों कार्यपालक पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. […]
कोडरमा बाजार: नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव एके रत्न ने सोमवार को झुमरीतिलैया नगर पर्षद व कोडरमा नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों जगहों में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर वार्डवार गठित किये जा रहे पांच उपसमितियों के बाबत जानकारी लेते हुए दोनों कार्यपालक पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि दोनों जगहों के शहरवासियों को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग गंभीर है.
विभाग के निर्देश पर दोनों जगहों पर पेयजल आपूर्ति, रोजगार, कल्याण, राजस्व संग्रहण व स्वच्छता से संबंधित पांच-पांच उप समितियां बनायी जा रही है. इसमें स्थानीय वार्ड पार्षद के अलावा गणमान्य नागरिकों को शामिल किया जायेगा. उप समितियों के माध्यम से वार्ड के जरूरतों के अनुसार निर्णय लेकर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में उप समितियों का गठन तेजी हो रहा है, जबकि झुमरीतिलैया नगर पर्षद इसमें पीछे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement