Advertisement
चहुंओर हो रहा है विकास : विधायक
जयनगर : विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में डीवीसी के गेस्ट हाउस (तिलैया) में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र की समस्याओं व उसके निदान पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि स्थानीय सांसद व विधायक की उपस्थिति में जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के पांचों […]
जयनगर : विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में डीवीसी के गेस्ट हाउस (तिलैया) में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र की समस्याओं व उसके निदान पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि स्थानीय सांसद व विधायक की उपस्थिति में जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के पांचों पंचायत की अहम बैठक होगी.
विधायक ने कहा कि विकास चारों ओर हो रहा है. इस विकास रूपी पैमाने को और ज्यादा बढ़ाना है और क्षेत्र के हर जगह पहुंचाना है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, जिला प्रतिनिधि महेंद्र दास, मुखिया रमेश प्रसाद, धनेश्वर ठाकुर, सरयू प्रसाद वर्मा, विनोद प्रसाद , मृत्युंजय पांडेय , शिव शंकर वर्णवाल , विजय यादव, उमेश यादव , अरुण यादव , भेरो प्रसाद तथा भारी संख्या में लोग और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डीवीसी की वादाखिलाफी के खिलाफ हुई बैठक : इधर, चरकी पहरी चौक पर विस्थापित गांव के लोगों व प्लांट के अंदर काम कर रहे लोगों ने डीवीसी प्रबंधन द्वारा संतोष चौधरी को मिलने वाले मुआवजा से इंकार करने के विरोध में बैठक की. अध्यक्षता राजकुमार यादव ने की.
संचालन युवा नेता उमेश यादव ने किया. बैठक में संकल्प लिया कि डीवीसी के इस अन्याय व वादाखिलाफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर पहुंचे विधायक प्रो जानकी यादव ने कहा कि मुआवजा देने से मुकर जाना सरासर गलत है. प्रबंधन से वार्ता में तय हुआ था कि मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये नकद व एक व्यक्ति को नौकरी तथा चल रहे होटल का यथावत रखा जायेगा.
मगर प्रबंधन अपने वादे से मुकर गया है. उन्होंने कहा है कि मृतक के पिता व विस्थापितों द्वारा 14 अक्तूबर को किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल में वे भी शामिल होंगे. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, पूर्व उप मुखिया शिवकुमार यादव, रामदेव यादव, अर्जुन चौधरी, राजकुमार चौधरी, मुबारक हुसैन, बीरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement