13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना पेड़ के मानव जीवन की कल्पना व्यर्थ : मंत्री

कोडरमा बाजार: इंदरवा स्थित उत्क्रमित उवि इंदरवा देहाती में वन विभाग के तत्वावधान में 68वां वन महोत्सव मनाया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में पेड़-पौधों के प्रति लगाव उत्पन्न होता है. उन्होंने कहा […]

कोडरमा बाजार: इंदरवा स्थित उत्क्रमित उवि इंदरवा देहाती में वन विभाग के तत्वावधान में 68वां वन महोत्सव मनाया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में पेड़-पौधों के प्रति लगाव उत्पन्न होता है. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे जीवन के अभिन्न अंग है. इसके बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है. हम सभी को इस महोत्सव में संकल्प लेना चाहिए कि हम हरे भरे वृक्ष को न काटेंगे और न ही किसी को काटने देंगे, बल्कि इसकी रक्षा अपने संतान के समान करेंगे.
उन्होंने आमजनों से अपने बच्चों के जन्मदिन या अन्य विशेष अवसरों पर पौधरोपण करने का आह्वान किया. एसीएफ सह डीएफओ एमके सिंह ने स्वागत भाषण के दौरान वन महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन जागरूकता से ही पेड़-पौधों की रक्षा हो सकती है. इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा, तभी हम पर्यावरण को हरा-भरा रख सकते हैं.

कार्यक्रम को यमुना यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान विद्यालय परिसर में शिक्षा मंत्री व अन्य अतिथियों ने पौधरोपण किया. साथ ही विद्यालय परिसर में आयोजित चित्र प्रदर्शनी, भाषण, निबंध, चित्रांकन व कविता पाठ प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. मौके पर प्रशिक्षु आइएफएस सत्यम कुमार, एसीएफ बीबी सिन्हा, प्रमोद कुमार चौधरी, ललिता देवी, उपप्रमुख बृज नंदन यादव, विनोद साव, रूपेश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सहदेव दास, सुरेश कुमार, संजय कुमार, रीत लाल यादव, संजीव समीर, बसंत यादव, नरेंद्र सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें