Advertisement
कोडरमा स्टेशन रैक प्वाइंट से रात आठ बजे तक नो इंट्री
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. तिलैया में कोडरमा स्टेशन के रैक प्वाइंट से भारी वाहनों की दिन में आवाजाही से लोगों को होनेवाली परेशानी व शहर में लगने वाले […]
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. तिलैया में कोडरमा स्टेशन के रैक प्वाइंट से भारी वाहनों की दिन में आवाजाही से लोगों को होनेवाली परेशानी व शहर में लगने वाले जाम को देखते हुए डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक कोडरमा स्टेशन रैक से नो इंट्री लागू करें.साथ ही ओवरलोडिग ट्रक का चालान काटा जाये. डीसी ने कहा कि ओवरलोडिंग को लेकर बागीटांड़ में सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर कोई कोताही बरती नहीं जाये, अगर कोताही सामने आयेगी, तो पदाधिकारी कार्रवाई झेलने को तैयार रहें. उन्होंने सघन अभियान चला कर टेंपो, ट्रक, ट्रेलर, दो पहिया वाहनों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ सह प्रभारी डीटीओ प्रभात कुमार बरदियार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement