15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां रहे, परिवेश स्वच्छ रखें : हरिशचंद्र

स्वच्छता के लिए शौचालय का उपयोग करें : मुखिया जयनगर : डीवीसी के सीएसआर द्वारा स्वच्छता पखवारा के तहत बुधवार को राजकीय उत्क्रमित मवि चरकी पहरी पुरस्कार वितरण सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक असीम कुमार तिवारी ने की. मौके पर सीएसआर के वरीय प्रबंधक हरिशचंद्र सिंह, मुखिया मेघा देवी आदि ने […]

स्वच्छता के लिए शौचालय का उपयोग करें : मुखिया
जयनगर : डीवीसी के सीएसआर द्वारा स्वच्छता पखवारा के तहत बुधवार को राजकीय उत्क्रमित मवि चरकी पहरी पुरस्कार वितरण सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक असीम कुमार तिवारी ने की. मौके पर सीएसआर के वरीय प्रबंधक हरिशचंद्र सिंह, मुखिया मेघा देवी आदि ने विद्यालय परिसर में कई पौधे लगाये. इस दौरान राज्यस्तर पर आयोजित उड़ान प्रतियोगिता में राज्य में 12वें स्थान पर रहे विद्यालय के वर्ग आठ के छात्र निरंजन कुमार व श्याम कुमार को मुखिया मेघा देवी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
मौके पर हरिशचंद्र सिंह ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन स्वच्छ भारत अभियान पखवारा के तहत उन विद्यालयों में पौधरोपण, चित्रकला, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उसी के तहत आज यहां पौधरोपण किया गया. कहा कि जहां रहें, वहां के परिवेश को स्वच्छ बनाये रखना सभी की जिम्मेवारी है. हमें स्वच्छता के प्रति सजग व जागरूक रहने की जरूरत है.
उन्होंने बच्चों से कहा कि स्वयं भी स्वच्छ रहें और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें. घर में बने शौचालय का उपयोग करे, खुले में शौच ना जाये, उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर व गांव में पौधे लगाना चाहिए. कहा कि आप पौधे लगाने के लिए तैयार हैं, तो डीवीसी पौधे उपलब्ध करानेके लिए तैयार है. मुखिया मेघा देवी उड़ान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि सुरक्षित जनजीवन के लिए पेड़-पौधे का होना जरूरी है. पेड़ से हमें फल व छाया के साथ साथ ऑक्सीजन मिलता है. वहीं पौधरोपण से प्रदूषण पर नियंत्रण होता है. कहा कि आज के बढ़ते जल संकट का मुख्य कारण पेड़ों की कटाई है. हमें पुराने पेड़ों की भी रक्षा करनी होगी. कहा कि सोच बदले और शौचालय का उपयोग करें. पूर्व रविशंकर यादव ने प्रधानाध्यापक असीम कुमार तिवारी, कंप्यूटर शिक्षक अनिल कुमार व अन्य शिक्षकों के साथ-साथ दोनों छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शौचालय का उपयोग करें.
खुले में शौच जाने से कई प्रकार की बीमारी फैलती है. मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र यादव, सहायक शिक्षिका इंदू कुमारी, निर्मला कुमारी, रविशंकर गौड़, श्रीकांत पांडेय, रेखा कुमारी, विनीता कुमारी, अनिल कुमार, रवि कुमार, विकास सिन्हा समेत सभी विद्यार्थी व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें