Advertisement
योजनाओं में मची है लूट
कोडरमा : जिला परिषद बोर्ड की उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने जिला बोर्ड की योजनाओं में लूट व कमिशनखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें बोर्ड के पदाधिकारी व कर्मचारियो की मिलीभगत है. उन्होंने इस संबंध में कई बार शिकायत की मगर इस पर रोक नहीं लगा. आज गौरव कुमार की गिरफ्तारी के बाद […]
कोडरमा : जिला परिषद बोर्ड की उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने जिला बोर्ड की योजनाओं में लूट व कमिशनखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें बोर्ड के पदाधिकारी व कर्मचारियो की मिलीभगत है.
उन्होंने इस संबंध में कई बार शिकायत की मगर इस पर रोक नहीं लगा. आज गौरव कुमार की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो गया है कि जिला बोर्ड में किस प्रकार का भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक मामला सतगांवा प्रखंड के राजाबर पंचायत भवन निर्माण कार्य आवंटन में सामने आया था. इस पर हमने आपति जताते हुए जांच की मांग की थी. जांच तो हुई नहीं, उक्त विवादित योजना का भुगतान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस लूट में लिपिक गौरव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी संलिप्त हैं. यदि इस मामले की जांच हो तो और भी कई खुलासा हो सकता है. उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में उक्त मुद्दों को उठाने पर बैठक की कार्यवाही से उक्त बिंदुओं को हटा दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement