Advertisement
विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
25 जून के पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद जनता को गोलबंद करते हुए आंदोलन किया जायेगा कोडरमा बाजार : नगर पंचायत कोडरमा की जन समस्याओं को लेकर नागरिक मंच के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा. यहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में एक ज्ञापन कार्यालय के […]
25 जून के पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद जनता को गोलबंद करते हुए आंदोलन किया जायेगा
कोडरमा बाजार : नगर पंचायत कोडरमा की जन समस्याओं को लेकर नागरिक मंच के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा. यहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में एक ज्ञापन कार्यालय के प्रधान सहायक को सौंपा गया.
ज्ञापन के माध्यम से होल्डिंग टैक्स को समाप्त करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी चयनित लाभुकों को अब तक का प्रथम व अंतिम किश्त का भुगतान अविलंब करने आदि मांग की गयी. मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि नगर पंचायत कोडरमा के 80 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले हैं. रोजगार का कोई मूल साधन नहीं है. अर्द्ध विकसित नगर पंचायत कोडरमा जैसे क्षेत्रों में बेसिक सुविधा मुहैया कराये बिना विकास के नाम पर भारी-भरकम होल्डिंग टैक्स लागू करना जनता के साथ धोखा है.
होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं होगा, तो 25 जून के पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद जनता को गोलबंद करते हुए आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, सचिव महेश भारती, उपाध्यक्ष जय प्रकाश राम, आरके बसंत, सह सचिव अजय झा, अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष महादेव प्रसाद वर्णवाल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement