चंदवारा : पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से छह बजे शाम तक मतदान हुआ. चुनाव को लेकर पुलिस जवानों में सक्रियता दिखी. दिन भर यहां गहमागहमी का माहौल दिखा. कड़ी धूप में लाइन लग कर पुलिस जवानों ने मतदान किया.
चुनाव पदाधिकारी के रूप में मनोज महतो, पर्यवेक्षक देवचंद्र मुंडा, राजेंद्र राम, संजय मांझी, राजकुमार मुंडा, सुभाष शुक्ला, विजय गोराई, प्रफुल्ल किंडो, अकबर खान की मौजूदगी में जवानों ने मतदान किया. कुल 812 वोटर में 704 वोट डाला गया. बता दे कि इस चुनाव को लेकर कुछ जवानों ने रांची, कोडरमा जिला के सतगावां, डोमचांच में मतदान किया है.
वोटों की गिनती पुलिस लाइन चंदवारा में किया जाना है. संभवत: देर रात तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है. सतगावां व डोमचांच मिला कर मात्र 36 वोट पड़ने की सूचना है. विभिन्न पदों के लिए कुल 38 उम्मीदवारों में से 14 का चयन चुनाव से होना है.
इसमें अध्यक्ष पद के लिए सुखदेव शर्मा, शहेंद्र पासवान, दामोदर मेहता, उपाध्याक्ष पद को लेकर विनोद सिंह, जगनाथ साव, मुनेश महतो, सचिव पद के लिए सत्यदीप, अनिल महतो, कोषाध्याक्ष के लिए रूपेश दयाल सिंह उर्फ चिंटू, सच्चिदानंद कुमार, मुकेश रवि, संयुक्त सचिव के लिए गंगाराम बेदिया, केंद्रीय सचिव के लिए मिथिलेश मेहता, जितेंद्र मेहता, पंकज सिंह, हरि यादव, अंकेक्षक के लिए अंगद चौबे, मुन्ना मंडल चुनावी मैदान में हैं.