17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलती आग में राजनीतिक रोटी सेंक रहा विपक्ष

सांसद डाॅ रवींद्र राय ने एसपौंड के मुद्दे पर विपक्षी दलों को निशाने पर लिया, कहा एसपौंड निर्माण को लेकर विरोध की हो रही है राजनीति, विस्थापितों के साथ नहीं होगा गलत बहुत जल्द जायेंगे करियावां, ग्रामीणों की आशंका को दूर करे डीवीसी कोडरमा : डीवीसी के कोडरमा थर्मल पावर प्लांट को लेकर करियावां में […]

सांसद डाॅ रवींद्र राय ने एसपौंड के मुद्दे पर विपक्षी दलों को निशाने पर लिया, कहा
एसपौंड निर्माण को लेकर विरोध की हो रही है राजनीति, विस्थापितों के साथ नहीं होगा गलत
बहुत जल्द जायेंगे करियावां, ग्रामीणों की आशंका को दूर करे डीवीसी
कोडरमा : डीवीसी के कोडरमा थर्मल पावर प्लांट को लेकर करियावां में बनने वाले एसपौंड पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी है. अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बीच शुक्रवार को कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र राय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. तिलैया स्थित पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि बांझेडीह प्लांट को लेकर विपक्षी दल जलती आग में राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं. जब क्षेत्र के विकास को लेकर सकारात्मक पहल हो रही है, तो विपक्ष की इस तरह की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है.
विपक्षी दलों झाविमो, राजद, कांग्रेस के नेताओं ने अपना संतुलिल व्यवहार खो दिया है और नमक छिड़क कर जनता का आंसू पोछने का दिखावा कर रहे हैं. सांसद ने बीते दिन विपक्षी दलों द्वारा करियावां में दिये गये धरना प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि विरोध करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, पर जिस प्रकार एसपौंड निर्माण को लेकर राजनीति हो रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण व गैर जिम्मेदराना हरकत है. कहा कि बतौर सांसद मैंने लोकसभा में डीवीसी द्वारा की जा रही मनमानी व ग्रामीणों की समस्या को उठाया, तो केंद्र सरकार व ऊर्जा मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय बैठक के आयोजन का रास्ता साफ किया. बीते माह इसको लेकर बैठक कोडरमा में भी हुई और ग्रामीणों के हितों में फैसले लिये गये. आम सहमति बनाकर कार्य भी शुरू कराने का निर्णय हुआ, लेकिन बाद में कुछ नेताओं ने विस्थापितों को भ्रमाने का काम किया.
पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब मरांडी कोडरमा के 10 वर्ष तक सांसद रहे और पूर्व में मुख्यमंत्री रहे, तो डीवीसी व ग्रामीणों के बीच की समस्य को सुलझाने को लेकर पहल नहीं की और न ही इस मुद्दे पर जुबान खोली. आज करियावां के भविष्य की चिंता किसी को है, तो वह भाजपा है. मुझे दुख है कि मेरी ही पार्टी के कुछ सदस्यों ने भ्रम व बहकावे में आकर पार्टी का झंडा जलाने तक का काम किया. पुतला दहन करने वाले लोग ही बहुत जल्द उनका गुलदस्ता देकर स्वागत करेंगे.
बतौर सांसद बहुत जल्द करियावां जाउंगा. सांसद ने कहा कि भावनाओं का गुस्सा टिकाऊ नहीं होता है. गांव के लोग भावनाओं में बह कर इस तरह का काम कर रहे है. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि डीवीसी को भी गलत करने नहीं दिया जायेगा. करियावां के ग्रामीणों के हितों की अनदेखी होगी या फिर प्रदूषण का मामला होगा अगर नियमों का पालन डीवीसी नहीं करेगी, तो मैं ग्रामीणों के तरफ से आंदोलन करूंगा. एक सप्ताह के अंदर इस मामले को लेकर समीक्षा होगी और डीवीसी द्वारा ग्रामीणों के बीच फैले आशंका को दूर कराया जायेगा. पहले डीवीसी 50 मीटर दूरी पर एसपौंड निर्माण कराने जा रहा था, अब यह दूरी 250 मीटर कर दी गयी है. अगर इसके बावजूद प्रदूषण होगा, तो पाइप लाइन के जरिए डस्ट को बाहर ले जाने का इंतजाम होगा. इस तरह का प्रयोग अन्य जगहों पर भी हुआ है.
सांसद ने कहा कि जिन दलों ने 65 वर्षों में कुछ नहीं किया, वे आज विकास के बाधक बन दुष्प्रचार में लगे हैं. सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी जनता के बीच आयी थी और इस पर काम हो रहा है. सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, अशोक आर्या, सुरेश यादव, जूही दास गुप्ता, देव नारायण मोदी व अन्य मौजूद थे.
झुमरीतिलैया स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को दो राजनीतिक दलों के धुर विरोधी एक साथ नजर आये. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र राय यहां प्रेस वार्ता के लिए पहुंचे थे. तभी कुछ देर पूर्व प्रेस वार्ता को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का भी आगमन हुआ था. दोनों ही नेता गेस्ट हाउस के अगल-बगल के कमरे में प्रेसवार्ता कर रहे थे. सांसद डाॅ राय के यहां होने की जानकारी पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह को मिली, तो वे डाॅ राय के कमरे में मिलने के लिए पहुंच गये. अचानक उनको आते देख सांसद समेत सभी भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. अचानक इस तरह का मिलन चर्चा का विषय रहा. हालांकि, इस मुलाकात को नेताओं ने शिष्टाचार बताया.
सांसद को समस्याओं से अवगत कराया
डोमचांच. सांसद डॉ रवींद्र राय ने शुक्रवार को सतगावां जाने के क्रम में उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष व विकास समिति के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह से मुलाकात की.
इस दौरान श्री सिंह ने इस क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सड़कों पर नाली का पानी बहता है, इसे शीघ्र रोका जाये. इस पर सांसद ने कहा कि समस्या का समाधान शीघ्र होगा. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, बीडीओ नारायण राम, सुरेंद्र नारायण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संजीव सिंह, रंजीत सिंह, राजीव सिंह, दीपक सिंह, रौशन सिंह, अरविंद सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें