30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन समस्याओं के प्रति बनें संवेदनशील, करें समाधान

खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने शुक्रवार को मिलने आये मुखियाओं के साथ बैठक की. निर्देश दिया कि 14वें वित्त आयोग की राशि व्यय में सारी प्रक्रियाओं का अनुपालन करें. कार्यकारिणी की बैठक कर योजनाअों का चयन करें तथा चयनित योजनाओं को प्रविष्ट करें. डीसी ने कहा कि वह प्रखंडवार सभी मुखिया के साथ बैठक […]

खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने शुक्रवार को मिलने आये मुखियाओं के साथ बैठक की. निर्देश दिया कि 14वें वित्त आयोग की राशि व्यय में सारी प्रक्रियाओं का अनुपालन करें. कार्यकारिणी की बैठक कर योजनाअों का चयन करें तथा चयनित योजनाओं को प्रविष्ट करें. डीसी ने कहा कि वह प्रखंडवार सभी मुखिया के साथ बैठक करेंगे.
उन्होंने मुखियाअों को प्रशिक्षित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. मुखियाओं से कहा कि अपने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर आम जनों की समस्याओं का समाधान करें. यदि इसमें किसी तरह की परेशानी होती है, तो उनसे संपर्क करें. पंचायतों में पेयजल की समस्या हो, तो उसे तत्काल दूर करें.
इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल खूंटी या अधोहस्ताक्षरी से मिलें. उप स्वास्थ्य केंद्रों के नहीं खुलने, चिकित्सक के अनुपस्थित रहने या स्कूल में शिक्षक की अनुपस्थिति की शिकायत जिला प्रशासन से करें. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाअों के प्रचार-प्रसार व दीवार लेखन में मुंडारी भाषा का प्रयोग करें. उपायुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्रों में रहने का निर्देश भी दिया. अच्छे कार्य करने वाले मुखिया व सर्वश्रेष्ठ पंचायत को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत करने की बात भी कही.
डीसी ने झारसेवा के तहत प्रमाणपत्र को सुचारु निर्गत करने हेतु सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को आवेदक द्वारा पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन ही स्वीकार करने, प्रज्ञा केंद्र में संबंधित प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक कागजात की विवरणी चिपकाने, ऑनलाइन आवेदन में आधार संख्या व मोबाइल नंबर अंकित करने, किसी आवेदक का आवेदन रद्द हुआ, उसके कारण की पूर्ण जानकारी आवेदक को देने व पुन: आवेदन की स्थिति में आवेदक द्वारा राशि न लेने आदि के निर्देश दिये. एक अन्य जानकारी के मुताबिक रनिया प्रखंड की अंजली कंडुलना ने उपायुक्त से मिल कर बताया कि वह राजकीय मध्य विद्यालय गड़सीदम में रसोइया है. उसे दो-तीन माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. इस पर उपायुक्त ने जांच के उपरांत कार्रवाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें