30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की पढ़ाई बीच में न छूटे, दें ध्यान

खूंटी : स्कूल चलें-चलायें अभियान सरकार की प्राथमिक सूची में है. शिक्षा के विकास से ही राज्य सुदृढ़ हो सकता है. शिक्षित परिवार में ही विकास का समावेश होता है. अभिभावक बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में जरूर करायें. यह बातें राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वह मंगलवार को राजकीय […]

खूंटी : स्कूल चलें-चलायें अभियान सरकार की प्राथमिक सूची में है. शिक्षा के विकास से ही राज्य सुदृढ़ हो सकता है. शिक्षित परिवार में ही विकास का समावेश होता है. अभिभावक बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में जरूर करायें. यह बातें राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही.
वह मंगलवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरदगा में स्कूल चलें-चलायें अभियान के तहत नामांकन समारोह में बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि अभियान की सफलता केवल बच्चों का नामांकन कर लेने से नहीं होगा बल्कि नामांकित बच्चे बीच में पढ़ाई न छोड़ें, इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. हर जिले में उक्त अभियान में राज्य के मंत्री शिरकत कर रहे हैं. अभियान जनहित, राज्य व देशहित में जरूरी व महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राज्य में गत ढाई वर्षों में शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा उठा है. ऐसे में राज्य को शिक्षित व विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ें. अभियान की सफलता में पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका व प्रतिबद्धता होनी चाहिए.
जिले के 24 पंचायतों में सभी बच्चे स्कूल में नामांकित हैं. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि प्रशंसा के पात्र हैं. बच्चा स्कूल नहीं जाता है, तो इसके कारण की जानकारी शिक्षक व अधिकारी जरूर लें. उसकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति का अवलोकन करें. अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझायें. सरकार शिक्षा के सर्वें के नाम पर परामर्शी संस्थाओं पर काफी राशि खर्च करती है.
इस राशि को विद्यालयों में खर्च किया जाये, तो स्कूल और सुदृढ़ होंगे. मौके पर मंत्री सरयू राय के समक्ष संबंधित स्कूल में 10 बच्चों का नामांकन किया गया. श्री राय ने बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किया. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने पारंपरिक तरीके से मंत्री का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में एसडीओ प्रणव पाल, डीइओ भलेरियन तिर्की, बीडीओ सुधीर कुमार, बीइइओ इंद्रदेव कुमार, रघुनाथ महतो, आभा लकड़ा, अजीत मिश्र, आभा निशा कच्छप, अजय कुमार, संदीप कुमार, सुभाष साहू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें