30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व भाईचारे से मनायें पर्व

खलारी/मैक्लुस्कीगंज : थाना क्षेत्र के खलारी बाजार टांड़ शिव मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता खलारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने की. बैठक में रामनवमी व प्रकृति पर्व सरहुल आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में रामनवमी को लेकर कई विषयों पर […]

खलारी/मैक्लुस्कीगंज : थाना क्षेत्र के खलारी बाजार टांड़ शिव मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता खलारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने की. बैठक में रामनवमी व प्रकृति पर्व सरहुल आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में रामनवमी को लेकर कई विषयों पर चर्चा की गयी. समय पर जुलूस निकालने, अखाड़े में मरकरी या किसी अन्य शीशे के खेल नहीं करने, जुलूस मार्ग पर जल छिड़काव, जुलूस के दिन नियमित रूप से प्रशासन द्वारा गश्त करने, महुआ शराब की बिक्री पर रोक, समिति के वोलंटियर को आइ कार्ड निर्गत करने, नाबालिग बच्चों द्वारा ट्रिपल राइडिंग पर कार्रवाई सहित अन्य पर चर्चा की गयी.
साथ ही प्रशासन ने शांति समिति के सदस्यों से पर्व के दौरान माहौल बिगाड़नेवाले व संदिग्ध व्यक्तियों, शरारती तत्वों पर नजर रखने व यथाशीघ्र पुलिस प्रशासन को अवगत कराने की अपील की. मौके पर हुटाप मुखिया आशा देवी, पुतुल देवी, थाना प्रभारी प्रकाश यादव, जिप सदस्य रतिया गंझू, रामदास सिंह, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, अनिता देवी, हारुन रशीद बोखारी, अजीज अंसारी, रामनाथ सिंह, नागदेव सिंह, विनोद वर्मा, अनिल गुप्ता, भोला चौहान, विजय गुप्ता, अब्बास, अर्जुन प्र गुप्ता, रघुनाथ प्र गुप्ता, मुचकुन साव, प्रशांत शर्मा, नरेश भगत, हुसैन खान, जगदीश तिर्की, सूरज प्रकाश शर्मा, रंजीत यादव, अखिलेश चौहान सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें