तोरपा : प्रखंड के फटका से फड़िंगा तक जानेवाली सड़क का शिलान्यास विधायक पौलुस सुरीन ने सोमवार को किया. उन्होंने कहा कि विकास के लिए सड़क जरूरी है. सड़क के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस सड़क के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधाएं होंगी.
मौके पर डेविड भंजर, निरल बोदरा, अमित बडिंग, उदय तोपनो, प्रकाश तोपनो, जोसेफ सुरीन, रोहित कुमार पाठक, संवेदक रवि मिश्रा, आदि उपस्थित थे. इस दौरान विधायक सुरीन ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण का आश्वासन दिया. मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता उमेश कुमार दांगी भी उपस्थित थे.