Advertisement
विकास के लिए बिजली जरूरी : मंत्री
खूंटी : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को खूंटी के भऊवा टोली व इदरी गांव में नये दो ट्रांसफॉरमर का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विकास के लिए गांव में बिजली का होना जरूरी है. सरकार लोगों के विकास के लिए सभी गांवों में विद्युत पहुंचाने के लिए तत्पर है. […]
खूंटी : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को खूंटी के भऊवा टोली व इदरी गांव में नये दो ट्रांसफॉरमर का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विकास के लिए गांव में बिजली का होना जरूरी है. सरकार लोगों के विकास के लिए सभी गांवों में विद्युत पहुंचाने के लिए तत्पर है. ग्रामीण एवं किसान विद्युत का सदुपयोग कर क्षेत्र में हरित क्रांति लाने में कोई कसर नहीं छोड़ें. भाजपा जिलाध्यक्षकाशीनाथ महतो ने कहा कि भाजपा की सरकार गत दो वर्षों में जितने गांवों में बिजली पहुंचायी, विपक्ष की सरकार ने वर्षों में नहीं किया.
बिजली के आने से गांवों का विकास अब संभव है. उप-प्रमुख जितेंद्र कश्यप, ज्योतिष भगत, राजेश नाग आदि ने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे पूरा कर दिखाती है. मौके पर कार्यपालक अभियंता गोपाल मांझी, सहायक अभियंता दीपक खलखो,जय भाला, विकास चौधरी, राजू गुप्ता, सुरेश जायसवाल, किशु तिवारी, अनूप साहू, लव चौधरी, कंचन सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, जुलसन सोय, कृष्णा राम, बिनोद नाग, भीम साहू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement