Advertisement
केडीएच पैच में होगी कंट्रोल ब्लास्टिंग
खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय में केडीएच आउटसोर्सिंग पैच में ब्लास्टिंग व विस्थापन को लेकर त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में आउटसोर्सिंग पैच से ब्लास्टिंग तथा विस्थापन की चर्चा की गयी. इसमें अंचल अधिकारी ने बारी-बारी से ग्रामीणों से हेवी ब्लास्टिंग से हुए नुकसान तथा विस्थापन समस्या की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि केडीएच आउटसोर्सिंग […]
खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय में केडीएच आउटसोर्सिंग पैच में ब्लास्टिंग व विस्थापन को लेकर त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में आउटसोर्सिंग पैच से ब्लास्टिंग तथा विस्थापन की चर्चा की गयी.
इसमें अंचल अधिकारी ने बारी-बारी से ग्रामीणों से हेवी ब्लास्टिंग से हुए नुकसान तथा विस्थापन समस्या की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि केडीएच आउटसोर्सिंग पैच एवं बगल में चल रहे केडीएच खदान में होनेवाले हेवी ब्लास्टिंग से आसपास रहनेवाले लोग काफी परेशान हैं तथा उन्हें काफी क्षति भी हुई है. बताया कि उनके घरों के दोनों तरफ खदान हैं.
इससे प्रदूषण से उनका रहना मुश्किल हो गया है. उन्होंने जल्द विस्थापित करने की मांग की. बैठक में ग्रामीणों ने प्रदूषण, सड़क, पानी छिड़काव, जानमाल की सुरक्षा तथा अन्य समस्याओं को भी रखा. ग्रामीणों ने विश्रामपुर और तुमांग पंचायत के अस्तित्व पर खतरे के प्रति अागाह किया. कहा कि एनके एरिया के खदान विस्तारीकरण से इन दोनों पंचायतों का अस्तित्व मिट जायेगा.बैठक में सीसीएल प्रबंधन ने बताया कि 15 दिन के अंदर सभी क्षतिग्रस्त घरों का हर तरह की क्षतिपूर्ति दे दी जायेगी. बीस दिनों के अंदर सभी मकानों का सर्वे करा कर मुख्यालय भेज दिया जायेगा.
इसके अलावे सभी मकानों का जेहलीटांड़ की तर्ज पर मुआवजा, सड़क मरम्मत, प्रदूषण की रोकथाम के लिए जल छिड़काव किया जायेगा. घरों के सर्वे के लिए ग्रामीणों की एक कमेटी बनायी जायेगी. जिसमें मुखिया एवं प्रमुख भी रहेंगे. ग्रामीणों की कमेटी की उपस्थिति में ही कंट्रोल ब्लास्टिंग की जायेगी. साथ ही ब्लास्टिंग से सौ मीटर अंदर पड़नेवाले घरों की अंचल द्वारा मापी करायी जायेगी. विस्थापन नीति के तहत जल्द से जल्द मुआवजा देने की प्रक्रिया तेज करने पर भी सीसीएल ने सहमति जतायी.
बैठक में खलारी सीओ सच्चिदानंद वर्मा, बीडीओ रोहित सिंह, प्रमुख सोनी तिग्गा, बीस सूत्री अध्यक्ष भरत रजक, उपाध्यक्ष प्रीतम साहू, सीआइ हरेंद्र सिंह तथा सीसीएल की ओर से एनके एरिया एजीएम वीके अग्रवाल, केडीएच पीओ केडी प्रसाद, एसओपी एके सिंह, उपप्रमुख एतवारा महतो, मुखिया सुशीला देवी, मुखिया गोविंद उरांव, जनेश्वर सिंह, कामता सिंह, राजीव सिन्हा, अनिल पासवान, पंकज सिंह, शैलेंद्र शर्मा, किरण देवी, राकेश सिंह, बबलू साव, प्रेम साव, रंथू उरांव, अरविंद सिंह व अन्य
उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement