Advertisement
सरायकेला की टीम ने जीता एक लाख का पुरस्कार
सूबेदार मेजर स्व नारायण बरदियार फुटबॉल टूर्नामेंट बुंडू : सूबेदार मेजर स्व नारायण बरदियार एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सरायकेला की टीम बो कोबरा (धनु नाग) ने यूनाइटेड जमशेदपुर की टीम को पेनाल्टी शूट में 5-4 से हरा कर एक लाख का पुरस्कार जीता. विजेता टीम को राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष सह […]
सूबेदार मेजर स्व नारायण बरदियार फुटबॉल टूर्नामेंट
बुंडू : सूबेदार मेजर स्व नारायण बरदियार एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सरायकेला की टीम बो कोबरा (धनु नाग) ने यूनाइटेड जमशेदपुर की टीम को पेनाल्टी शूट में 5-4 से हरा कर एक लाख का पुरस्कार जीता.
विजेता टीम को राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष सह आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा, जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, स्व नारायण बरदियार की पत्नी शांति बरदियार, प्रमुख परमेश्वरी सांडिल ने एक लाख रुपये का चेक व ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं उप विजेता को 60 हजार व तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पानेवाली टीमों को 21-21 हजार रुपये, ट्रॉफी व मेडल दिया.
टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया था. मैन ऑफ द सीरीज गोराचांद मरांडी को एंड्रायड मोबाइल व ट्रॉफी दिया गया. इस अवसर पर दिनेश कुमार महतो, चंदन सिंह, पुष्पा तिर्की, सुमित्र मरांडी, पूर्णिमा लिंडा, पूजा टोप्पो, रश्मि कुमारी, सजल कुंडू , प्रो राजीव लोचन महतो आदि राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे. टूर्नामेंट का आयोजन स्व बरदियार के पुत्र कैलाश बरदियार व उनके भाई ने किया था. मौके पर वॉलीबॉल व मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement