Advertisement
बंद रहेगा केडीएच पैच
खलारी : सीसीएल के एनके एरिया अंतर्गत करकट्टा स्थित केडीएच पैच का काम अभी बंद रहेगा. गुरुवार को ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच पुलिस की मौजूदगी में वार्ता विफल हो गयी. उल्लेखनीय है कि विगत 19 नवंबर को केडीएच पैच में हुए हेवी ब्लास्टिंग से करकट्टा व खिलानधौड़ा के कई घरों पर पत्थर गिरे थे. […]
खलारी : सीसीएल के एनके एरिया अंतर्गत करकट्टा स्थित केडीएच पैच का काम अभी बंद रहेगा. गुरुवार को ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच पुलिस की मौजूदगी में वार्ता विफल हो गयी. उल्लेखनीय है कि विगत 19 नवंबर को केडीएच पैच में हुए हेवी ब्लास्टिंग से करकट्टा व खिलानधौड़ा के कई घरों पर पत्थर गिरे थे. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने खदान का काम बंद करा रखा है. प्रबंधन लोगों को मनाता रहा कि काम शुरू करने दें. भविष्य में इस तरह की ब्लास्टिंग नहीं होगी. लेकिन स्थानीय लोगों ने प्रबंधन के आश्वासन पर भरोसा नहीं किया.
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में ब्लास्टिंग के विरोध पर प्रबंधन इस तरह का आश्वासन देता रहा है. करकट्टा-खिलानधौड़ा का हालात ऐसा कर दिया गया है कि यहां तक आने के लिए सड़क भी नहीं बची है. गांव खदान से घिर गया है. ग्रामीणों ने प्रबंधन को दो टूक कह दिया कि पहले हमें मुआवजा देकर विस्थापित करो, तब ही खदान चलाने देंगे. प्रबंधन की ओर से डीएसपी खलारी प्रमोद कुमार केसरी ने भी ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया. कई सुझाव भी दिये, लेकिन ग्रामीण अपने निर्णय पर अड़े रहे.
ग्रामीणों के पक्ष में अंचल भी आया
अंचल अधिकारी ने 24 नवंबर को महाप्रबंधक एनके एरिया को पत्र देकर करकट्टा मेंकेडीएच पैच का काम अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. पत्र की प्रतिलिपि आउटसोर्सिंग का काम कर रहे वीपीआर कंपनी को देते हुए दो दिनों के अंदर पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है. अंचल अधिकारी ने कंपनी से पूछा है कि ग्रामीणों की जानमाल की क्षति पहुंचाने के लिए क्यों न आपके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाये. इसके अलावे आदेश की प्रति केडीएच पीओ व पुलिस को भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement