Advertisement
एक ही परिवार के पांच लोग घायल, दो गंभीर
खूंटी : हुटार के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (जेएच07एफ-9574) सड़क किनारे एक घर में जा घुसा. दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार छह लोग घायल हो गये. इनमें सिमडेगा जिला के बानो निवासी प्रेमचंद साहू, उनकी चाची समृत देवी, भाई प्रदीप साहू, छुन्नू व संदीप साहू व चालक राजेंद्र कुमार बड़ाइक शामिल हैं. […]
खूंटी : हुटार के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (जेएच07एफ-9574) सड़क किनारे एक घर में जा घुसा. दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार छह लोग घायल हो गये. इनमें सिमडेगा जिला के बानो निवासी प्रेमचंद साहू, उनकी चाची समृत देवी, भाई प्रदीप साहू, छुन्नू व संदीप साहू व चालक राजेंद्र कुमार बड़ाइक शामिल हैं. सभी को खूंटी सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. इनमें दो की हालत नाजुक बतायी जाती है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमचंद साहू लचरागढ़ से उक्त स्कॉर्पियो को किराये पर लेकर बानो से रांची के लिए चले. पूर्वाह्न 10 बजे के करीब हुटार के पास स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क के किनारे उर्मिला देवी के घर के बाहरी हिस्से को तोड़ते हुआ अंदर जा घुसा. दुर्घटना में उर्मिला देवी बाल-बाल बची. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन से निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर, उर्मिला देवी ने प्रशासन से वाहन से ढहे कमरे का निर्माण कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement