30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब अड्डों पर छापामारी, 11 गिरफ्तार

खलारी/डकरा : खलारी व डकरा क्षेत्र में अवैध शराब अड्डों पर मंगलवार को खलारी पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. जिला सहायक उत्पाद अधिकारी के निर्देश पर खलारी के कई बस्तियों में छापेमारी की गयी. आबकारी अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिली थी कि खलारी में बड़े पैमाने पर अवैध […]

खलारी/डकरा : खलारी व डकरा क्षेत्र में अवैध शराब अड्डों पर मंगलवार को खलारी पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. जिला सहायक उत्पाद अधिकारी के निर्देश पर खलारी के कई बस्तियों में छापेमारी की गयी. आबकारी अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिली थी कि खलारी में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनायी जा रही है.

आबकारी दल मानकी बस्ती, डकरा जीएम ऑफिस के पीछे, मगध आम्रपाली ऑफिस के पीछे बस्ती में, सेंट्रल हॉस्पीटल के नजदीक, भूत नगर, केडीएच, मोहन नगर, चंदराधौड़ा तथा महुआधौड़ा में सघन अभियान चलाया. छापेमारी में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावे 105 लीटर देसी शराब, तीन क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया. इस क्रम में देसी शराब बनाने के सामान व बरतन तोड़ दिये गये. मोहन नगर में जमीन के अंदर गाड़ कर महुआ भिंगोने की प्रक्रिया जारी थी, इसे भी नष्ट किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध दारू के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी रहेगा.

यह भी बताया कि सूचना मिली है कि ब्रांडेड कंपनियों का लेबल लगा नकली विदेशी शराब बड़े पैमाने पर खलारी व आसपास के क्षेत्र में खपाया जा रहा है. जल्द ही इसके खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. छापेमारी में विभाग के अंचल दारोगा गुफरान, अवर निरीक्षक रजनीश कुमार, कृष्णा प्रजापति, सन्नी तिर्की, हरिवंश होरो, रवि लकड़ा, शबनम प्रसाद, इंस्पेक्टर अमिताभ अमित व अन्य आबकारी कर्मियों के अलावे खलारी पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद व पुलिस जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें