Advertisement
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट
अपराध की समीक्षा बैठक खलारी : स्वाधीनता दिवस पर नक्सली गतिविधियों से निबटने के लिए खलारी पुलिस अनुमंडल को अलर्ट कर दिया गया है. गुरुवार को डीएसपी कार्यालय में हुए अपराध समीक्षा में यह निर्णय लिया गया. बैठक में अपराध की समीक्षा डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी कर रहे थे. इसमें खलारी, मैक्लुस्कीगंज, मांडर, चान्हो और […]
अपराध की समीक्षा बैठक
खलारी : स्वाधीनता दिवस पर नक्सली गतिविधियों से निबटने के लिए खलारी पुलिस अनुमंडल को अलर्ट कर दिया गया है. गुरुवार को डीएसपी कार्यालय में हुए अपराध समीक्षा में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में अपराध की समीक्षा डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी कर रहे थे. इसमें खलारी, मैक्लुस्कीगंज, मांडर, चान्हो और बुढ़मू के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. सभी को स्वतंत्रता दिवस को लेकर माओवादियों और अन्य नक्सली संगठनों की गतिविधि को लेकर सतर्क रहने को कहा गया. डीएसपी ने कहा कि बाहर से नक्सली नहीं आते हैं, बल्कि स्थानीय समर्थक ही झंडा व पोस्टर लगाने का काम करते हैं. ऐसे युवकों को चिह्नित कर उन पर नजर रखें. पीएलएफआइ, सामान्य अपराधी, जेल से छूट कर आये लोगों पर भी नजर रखें. क्षेत्र में नियमित रूप से वाहन चेकिंग, अवैध शराब बनाने और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने को कहा गया.
नाबालिग यदि वाहन चलाते मिलें तो उनके अभिभावक के खिलाफ केस दर्ज करें. पुराने मामलों का अनुसंधान जल्द पूरा करें. क्राइम समीक्षा बैठक में मांडर इंस्पेक्टर बंधन बाखला, खलारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव, मांडर थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement