28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोनीत सदस्यों को दिलायी गयी शपथ

एक दूसरे के सहयोग से ही गरीबों को मिल सकता है सरकारी योजनाओं का लाभ इचाक : प्रखंड के नव मनोनीत 20 सूत्री सदस्यों को प्रखंड सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. अध्यक्षता प्रमुख सरिता देवी ने की. संचालन बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने किया. समारोह में नव मनोनीत […]

एक दूसरे के सहयोग से ही गरीबों को मिल सकता है सरकारी योजनाओं का लाभ
इचाक : प्रखंड के नव मनोनीत 20 सूत्री सदस्यों को प्रखंड सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. अध्यक्षता प्रमुख सरिता देवी ने की. संचालन बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने किया. समारोह में नव मनोनीत 20 सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा सदस्यों को भी शपथ दिलायी गयी. उन्हें कार्य एवं दायित्व का बोध कराया गया. नये सदस्यों और पदाधिकारियों से एक दूसरे का परिचय कराया गया. 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह ने कहा कि विकास में हर कदम पर अधिकारियों को साथ देते रहेंगे. एक दूसरे के सहयोग से ही सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल सकताहै. उन्होंने विकास में सहयोग का भरोसा देते हुए योजनाओं के संचालन और क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने पर बल दिया.
उपाध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा कि 20 सूत्री कमेटी विकास में अहम भूमिका निभायेगी. इसके लिए हमें टीम भावना से काम करना होगा. सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता, निर्मल कुमार, राजकुमार राम, सुनील लकड़ा, रजनी शर्मा, शहीद खान, मनोज मेहता ने भी अपने विचार रखे.
धन्यवाद ज्ञापन बीएओ उमाशंकर प्रसाद ने किया. समारोह में उपप्रमुख चंद्रदेव मेहता, चिकित्सा प्रभारी डॉ पुष्कर, एमओ अशोक कुमार, कल्याण पदाधिकारी सुनील प्रसाद सिन्हा, सहायक प्रबंधक पंकज कुमार, बीइइओ दिनेश कुमार, सीडीपीओ आशा रानी बाड़ा समेत अन्य मौजूद थे. समारोह में कई विभाग के अधिकारी के शामिल नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया. कहा गया कि कमेटी की अगली बैठक में जिस विभाग के अधिकारी शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें