13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़िया-दारू बेचना बंद करें, नहीं तो कार्रवाई

अभियान. महिलाओं ने गांव-गांव घूम कर दी चेतावनी तपकारा पंचायत में नशापान के खिलाफ एकजुट हुईं महिलाएं तोरपा : तोरपा प्रखंड के तपकारा पंचायत की महिलाएं शराबबंदी को लेकर मुखर हुई हैं. मंगलवार को तपकारा पंचायत के कोचा गांव में महिलाओं की बैठक हुई थी. इसमें नशापान के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया […]

अभियान. महिलाओं ने गांव-गांव घूम कर दी चेतावनी
तपकारा पंचायत में नशापान के खिलाफ एकजुट हुईं महिलाएं
तोरपा : तोरपा प्रखंड के तपकारा पंचायत की महिलाएं शराबबंदी को लेकर मुखर हुई हैं. मंगलवार को तपकारा पंचायत के कोचा गांव में महिलाओं की बैठक हुई थी. इसमें नशापान के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था. इसी निर्णय के तहत शनिवार को प्रखंड प्रमुख रोशनी गुड़िया के नेतृत्व में महिलाओं ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया. महिलाएं गांव-गांव घूम कर हड़िया-दारू बनाने व बिक्री करने वालों से मिलीं. उनसे हड़िया-दारू नहीं बनाने व बेचने का अनुरोध किया. कहा कि हड़िया-दारू से समाज बरबाद हो रहा है.
महिलाएं शनिवार को लगनेवाले साप्ताहिक हाट में भी गयीं. वहां भी हड़िया-दारू बेचनेवाली महिलाओं से आगे से हड़िया-दारू की बिक्री नहीं करने का अनुरोध किया. मना करने के बावजूद हड़िया-दारू की बिक्री करने पर पकड़ कर पुलिस के हवाले करने की बात कही गयी. अभियान में तपकारा के मुखिया सुदीप गुड़िया, वार्ड सदस्य रोज गुड़िया, उर्मिला गुड़िया, फूलमणि गुड़िया के अलावा सहोदार देवी, जीतन देवी, गांगी गुड़िया, एलिजाबेथ बरजो, सिरीन गुड़िया समेत अन्य शामिल थे.
इससे पूर्व सुबह में सभी महिलाएं तपकारा कुम्हारटोली के पास जमा हुईं. यहां से तपकारा के विभिन्न टोलों से होते हुए कोचा गांव तक गयीं. महिलाअों के साथ तपकारा ओपी के प्रभारी चंद्रशेखर दुबे भी पुलिस बल के साथ थे.
हड़िया-दारू समाज के विकास में बाधक : प्रमुख
प्रखंड प्रमुख रोशनी गुड़िया ने कहा कि हड़िया-दारू समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है. यह समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. इसके खिलाफ सभी जगहों पर अभियान चलाने की आवयकता है. इसके लिए महिलायों को आगे आना होगा.
युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है : मुखिया
तपकारा पंचायत के मुखिया सुदीप गुड़िया ने कहा कि शराब के सेवन से युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है. भविष्य को संवारने के लिए उन्हें हड़िया-दारू से दूर रहना होगा. नशाबंदी को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की जरूरत है. अभियान में पुरुषों को भी आगे आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें