तोरपा : भारत मुंडा समाज ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा से हथकड़ी हटाये जाने के निर्णय का स्वागत किया है. इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी है.
समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय होरो ने कहा यह सरायनीय कदम है. बिरसा का सपना था की अबुअ: दिशुम रे अबुअ: राइज. उन्होंने मांग की कि इस सपना का साकार करने के लिए शिडयूल्ड एरिया में वर्तमान पंचायती राज व्यवस्था को निरस्त करने का आदेश जिले के उपायुक्तों को दी जाये.
उन्होंने यह भी मांग की कि शिडयूल्ड एरिया में प्रत्येक प्रखंड का नाम अनुसूचित जनजातीय प्रखंड लिखा जाये. मांग करनेवालों विलकन तोपनो, लोरेंस तोपनो, अल्फ्रेड समसोन तोपनो, इग्नासियुस हेमरोम, लोरेंस भेंगरा, प्रभुदयाल गुड़िया, सेरेंग पतरस गुड़िया, मायादेवी तोपनो, जुलियानी तोपनो, मरस गुड़िया, सुशीला कंडुलना आदि शामिल हैं.