पिपरवार : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण रैयतों ने शुक्रवार की सुबह कल्याणपुर चौक पर रोड जाम कर दिया. इससे मगध-आम्रपाली से पिपरवार की कोयला ढुलाई ठप हो गयी. वहीं कल्याणपुर डंप का रोड सेल प्रभावित हो गया.
रैयतों का कहना था कि उनकी रैयती जमीन पर रोड सेल से जुड़े ट्रक चल रहे हैं. मगध-आम्रपाली की कोयला ढुलाई भी उसी रास्ते से हो रही है. मुआवजा के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि प्रभावित रैयतों को कोल डंप में काम देने व उसी के माध्यम से आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया गया था.
इसमें व्यवधान आ गया है. संबंधित रैयतों ने आंदोलन के माध्यम से अपनी मांग पूरी कराने का मन बना लिया है. शाम तक कोई भी अधिकारी रैयतों से बात करने नहीं पहुंचे. खबर लिखे जाने तक स्थिति यथावत बनी हुई थी.