Advertisement
चालू नहीं हो पाया वाटर सप्लाई सिस्टम
एनके एरिया द्वारा सीएसआर के तहत जेहलीटांड़, चूरी बस्ती, हुटाप व पहाड़ी मंदिर टोला में डीप बोर वाटर सिस्टम लगाया गया है. खलारी : जेहलीटांड़, चूरी बस्ती, हुटाप व पहाड़ी मंदिर टोला में डीप बोर वाटर सप्लाई सिस्टम बिजली के अभाव में शुरू नहीं हो पा रहा है. सीसीएल के एनके एरिया द्वारा पेयजल संकट […]
एनके एरिया द्वारा सीएसआर के तहत जेहलीटांड़, चूरी बस्ती, हुटाप व पहाड़ी मंदिर टोला में डीप बोर वाटर सिस्टम लगाया गया है.
खलारी : जेहलीटांड़, चूरी बस्ती, हुटाप व पहाड़ी मंदिर टोला में डीप बोर वाटर सप्लाई सिस्टम बिजली के अभाव में शुरू नहीं हो पा रहा है. सीसीएल के एनके एरिया द्वारा पेयजल संकट को देखते हुए सीएसआर के तहत इन जगहों पर डीप बोर वाटर सिस्टम लगाया गया है. अब तक लाखों रुपये खर्च कर दिये गये हैं.
पंप सिस्टम को बने भी लगभग दो वर्ष हो गये हैं लेकिन पानी नहीं मिल सका. एनके एरिया का सिविल विभाग टेंडर निकालने से लेकर ठेकेदार को भुगतान करने तक के काम को ही अपने जिम्मे लेता है.
सीएसआर की परियोजना समाज के काम आ रही है या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग करनेवाला कोई नहीं है. खलारी के इन इलाकों में हमेशा से पानी की समस्या रही है. इस भीषण गरमी में जब हर जगह पानी के लिए हाहाकार मचा है, इस डीप बोरिंग के चालू होने से लोगों का राहत मिलती. सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि पंपों को बिजली देने की जिम्मेवारी पंचायत को लेनी है.
जहां सीसीएल की बिजली है उस क्षेत्र के पंप को सीसीएल की बिजली दी जायेगी. लेकिन जहां केवल राज्य ऊर्जा विकास निगम की बिजली है वहां ऊर्जा विकास निगम से बिजली लेनी है. इधर पंचायत अपनी इस जिम्मेवारी से अनभिज्ञ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement