23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्री राम-जय हनुमान से गूंजा शहर

खूंटी : शोभायात्रा भगत सिंह चौक, कर्रा रोड, डाकबंगला रोड व अन्य मार्गों से होते हुए पतरा पहुंची. जहां झंडों को विराम दिया गया. शोभायात्रा के दौरान रामभक्त शस्त्र चालन व भगवान राम व बजरंग बली के जयकारा लगा रहे थे. पूरा क्षेत्र ताशा की धुन से गूंज रहा था. जुलूस में सभी अखाडे अपनी-अपनी […]

खूंटी : शोभायात्रा भगत सिंह चौक, कर्रा रोड, डाकबंगला रोड व अन्य मार्गों से होते हुए पतरा पहुंची. जहां झंडों को विराम दिया गया. शोभायात्रा के दौरान रामभक्त शस्त्र चालन व भगवान राम व बजरंग बली के जयकारा लगा रहे थे. पूरा क्षेत्र ताशा की धुन से गूंज रहा था. जुलूस में सभी अखाडे अपनी-अपनी झांकी के साथ थे. न्यू स्वतंत्र महावीर मंडली दतिया, विद्यार्थी कला संगम, खूंटी टोली, डहुगुटू समेत अन्य मंडलियों की झांकी आर्कषण का केंद्र रही.

जुलूस का विभिन्न स्थानों पर अंजुमन इसलामिया सहित सभी धर्मों के लोगों द्वारा स्वागत किया गया. चना, शरबत से स्वागत करनेवाली संस्थाओं में अंजुमन इसलामिया, सकल जैन समाज, सीटीयूएस, जेपी कश्यप स्मृति समिति, संत निरंकारी मंडल, राजेश वस्त्रालय, चेंबर ऑफ कॉमर्स, रौनियार वैश्य सभा शामिल थीं. अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष जुबेर खां, महामंत्री रियाज आलम, मो खालिक, इसरायल अंसारी, शकील पाशा, मो जावेद शोभायात्रा में भी शामिल हुए. शोभायात्रा को यादगार बनाने में स्टार क्लब, भीकेएस, न्यू स्वतंत्र महावीर मंडली दतिया, क्रांतिकारी युवा मोरचा व अन्य मंडलियों का योगदान रहा. जुलूस का नेतृत्व रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता एवं महासचिव जितेंद्र कश्यप कर रहे थे.

सुरक्षा की थी व्यापक व्यवस्था : रामनवमी के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था. अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. जुलूस में शामिल मंडलियों के साथ पुलिस बल के जवान भी साथ थे. जुलूस देर रात तक चला.

शस्त्र चालन प्रतियोगिता आज : केंद्रीय रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में 16 अप्रैल को दोपहर दो बजे से पतरा में शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. रात्रि में नेताजी चौक पर वृहद स्तर पर शस्त्र चालन प्रतियोगिता होगी.

मंत्री ने दी पर्व की शुभकामनाएं

मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने जिला वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि रामनवमी सौहार्द्र व भाईचारा का त्योहार है. धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देते हुए जुलूस में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. यह गर्व की बात है. यही खूंटी की एकता की पहचान है.

देखो-देखो बजरंग बली बर्रा खा रहे हैं

झांकी में शामिल बजरंग बली का रूप धरे एक युवक को भूख लग गयी. वह एक ठेले से बर्रा खरीदवा कर खाने लगा. उसे खाते देख लोग चिल्लाने लगे. देखो-देखो हनुमान बर्रा खा रहा है. साथ में टमाटर की चटनी भी. यह सुन कर युवक को गुस्सा आ गया. कहने लगा, भूख लगी है, तो क्या करूं. तुम लोगों को क्यों तकलीफ हो रही है.

रावण ने कहा, क्या प्यासे ही मर जायें

एक झांकी में शामिल रावण व सीता बने कलाकारों को जोरों की प्यास लगी. उनसे नहीं रहा गया अौर दोनों चुपके से आइसक्रीम खाने लगे. आखिर लोगों की नजर उन पर पड़ ही गयी. कहने लगे, देखो रावण सीता को आइस्क्रीम खिला रहा है. इस पर रावण बने कलाकार को गुस्सा आ गया. उसने चिल्ला कर कहा, तो गरमी मेंं प्यासे ही मर जाये. कौनों असली रावण व सीता हैं, जो प्यास नहीं लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें