सिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को रांची में प्रस्तावित रैली के मद्देनजर शनिवार को आमंत्रण संदेश यात्रा सिल्ली पहुंची. इसमें शामिल कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण पत्र देकर रैली में शामिल होने की अपील की.
इससे पूर्व राहे व सोनाहातू समेत कई स्थानों का दौरा कर लोगों से अधिकाधिक संख्या में 29 दिसंबर को रांची पहुंचने की अपील की गयी. मौके पर प्रो ललित प्रसाद, रघुवीर महतो, कचन सोनार, पवन अग्रवाल, वीरेंद्र महतो व अशोक सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.