22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदघाटन के बाद से बंद हैं धान क्रय केंद्र

तोरपा : किसानों से धान क्रय करने के लिए तोरपा में खोला गया धान क्रय केंद उदघाटन के बाद से ही बंद है. सात जनवरी को खूंटी एसडीओ नीरज कुमारी ने तोरपा लैंपस परिसर में धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया था. किसानों ने बताया कि धान क्रय केंद्र उदघाटन के बाद से एक भी […]

तोरपा : किसानों से धान क्रय करने के लिए तोरपा में खोला गया धान क्रय केंद उदघाटन के बाद से ही बंद है. सात जनवरी को खूंटी एसडीओ नीरज कुमारी ने तोरपा लैंपस परिसर में धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया था. किसानों ने बताया कि धान क्रय केंद्र उदघाटन के बाद से एक भी दिन नहीं खुला है.
किसान प्रतिदिन यहां पर धान की बिक्री के लिए आते हैं, लेकिन केंद्र बंद रहने की वजह से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है. कुल्डा गांव के किसान सितम गोप केंद्र के उदघाटन के दिन 23 बोरा धान बिक्री के लिए लेकर आये था. उसके धान को बिना तौले ही लैंपस में रखवा दिया गया है. वह प्रतिदिन केंद्र का चक्कर लगा रहा है. न तो उसके धान को तौला जा रहा है और न ही भुगतान किया जा रहा है. किसान ने बताया कि लैंपस में रखे उनके धान को चूहों ने भी खाना शुरू कर दिया है. मालूम हो कि तोरपा प्रखंड में धान क्रय का जिम्मा एफसीआइ को मिला है. एफसीआइ ने यहां धान खरीद के लिए एनसीएमएल मुंबई (नेशनल कालेटरल मैनेजमेंट सर्विसेस लिमिटेड) को अधिकृत किया है. इस संबंध में पूछने पर एनसीएमएल के मोहित कुमार ने बताया कि एक-दो दिन मेंं धान क्रय केंद्र केंद्र सुचारू रूप से चलने लगेगा. किसनों को परेशानी नहीं होगी.
प्रमुख व उप प्रमुख ने लिया केंद्र का जायजा
धान केंद्र बंद होने की शिकायत मिलने पर प्रमुख रोशनी गुड़िया व उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना वहां पहुंची. वहां पर किसानों ने ज्ञापन सौंप कर क्रय केंद्र बंद रहने के साथ-साथ इससे हो रही परेशानियों से अवगत कराया. प्रमुख व उपप्रमुख ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से इस संबंध में जानकारी ली. प्रखंड सहकारिता पदाघिकारी ने धान क्रय केंद्र बंद रहने के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. प्रमुख व उप्रमुख ने जल्द-से-जल्द धान क्रय केंद्र खुलवा कर किसानों को भुगतान करने को कहा है.
जल्द खुलेगा केंद्र : एसडीओ
खूंटी की एसडीओ नीरज कुमारी ने बताया कि धान क्रय करने वाली ऐजेंसी से बात कर जल्द-से-जल्द क्रय केंद्र खुलवाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने इस सबंध में सरकार को भी रिपोर्ट भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें