23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड के लिए नहीं है अलग भवन

एनसीटीइ ने आधारभूत संरचना दुरुस्त करने का दिया है निर्देश, रांची कॉलेज में रांची : नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) ने रांची कॉलेज को बीएड कोर्स आरंभ करने से पूर्व आधारभूत संरचना, सुविधाएं व रेगुलर फेकल्टी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. रांची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में आधारभूत संरचना के […]

एनसीटीइ ने आधारभूत संरचना दुरुस्त करने का दिया है निर्देश, रांची कॉलेज में
रांची : नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) ने रांची कॉलेज को बीएड कोर्स आरंभ करने से पूर्व आधारभूत संरचना, सुविधाएं व रेगुलर फेकल्टी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
रांची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में आधारभूत संरचना के तहत बीएड कोर्स के लिए अलग-अलग भवन हैं, जबकि रांची कॉलेज में बीएड कोर्स के लिए अलग भवन नहीं है. रांची कॉलेज में फिलहाल मुख्य भवन में ही अवस्थित कमरे में बीएड कोर्स चल रहे हैं.
एनसीटीइ के रेगुलेशन के मुताबिक बीएड कोर्स के लिए अलग परिसर व भवन सहित आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना आवश्यक है. एनसीटीइ के नये रेगुलेशन के तहत आधारभूत संरचना, फेकल्टी, सुविधा आदि के लिए अक्तूबर 2015 तक का समय दिया गया है.
एनसीटीइ ने सत्र 2015-17 से कोर्स आरंभ करने से पूर्व संशोधित संबद्धता के लिए निरीक्षण करने की बात कही है. एनसीटीइ द्वारा अब तीनों कॉलेजों का निरीक्षण किया जायेगा. इसके लिए रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला ने 50-50 हजार रुपये एनसीटीइ के पास जमा कर दिये हैं.
एनसीटीइ द्वारा 31 मई 2015 को ही निरीक्षण व संशोधित संबद्धता के लिए संबंधित कॉलेज को निर्देश देना था. इसके लिए 10 जुलाई 2015 तक की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन एनसीटीइ ने कोई पत्र न तो विवि को और न ही कॉलेज को भेजा. इधर विवि प्रशासन ने भी इस मामले में शिथिलता बरतने के कारण एनसीटीइ से इस बीच कोई पत्रचार नहीं किया. कॉलेज व विवि की इस शिथिलता से सत्र 2015-17 में पठन-पाठन पर प्रश्न चिह्न् लग गया है.
बताया जाता है कि रांची विवि अंतर्गत प्राइवेट कॉलेज में संघमित्र बीएड कॉलेज का भी मामला फंसा हुआ है. इसी विवि अंतर्गत सभी प्राइवेट बीएड कॉलेजों का मामला क्लियर हो गया है, जबकि रांची विवि के अपने अंगीभूत कॉलेज में चल रहे बीएड कोर्स का मामला फंसा रह गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें