Advertisement
छात्रों की समस्याएं सुनी
झारखंड विधानसभा की विशेष समिति चान्हो पहुंची चान्हो : झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने गुरुवार को चान्हो के सोनचीपी स्थित टाना भगत आवासीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने टाना भगत आवासीय विद्यालय के हॉस्टल, क्लास रूम, किचन, भोजन, पठन पाठन व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. वहां […]
झारखंड विधानसभा की विशेष समिति चान्हो पहुंची
चान्हो : झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने गुरुवार को चान्हो के सोनचीपी स्थित टाना भगत आवासीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने टाना भगत आवासीय विद्यालय के हॉस्टल, क्लास रूम, किचन, भोजन, पठन पाठन व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. वहां पढ़ रहे छात्रों से भी इससे संबंधित जानकारी ली.
छात्रों ने समिति के सभापति विधायक गंगोत्री कुजूर व सदस्यों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. बताया कि यहां पठन पाठन के अलावा शौचालय, किचन, पानी व विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ठीक नहीं है.
विद्यालय में विज्ञान व कंप्यूटर के शिक्षक भी नहीं है. इस कारण इन विषयों की पढ़ाई बाधित है़ निरीक्षण के बाद गंगोत्री कुजूर ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी आवासीय विद्यालयों की व्यवस्था को पटरी पर लाना है. सरकार की ओर से कहीं कोई कमी नहीं है.
इसके बाद भी यहां अव्यवस्था है़ आवासीय विद्यालयों में व्याप्त अव्यवस्था का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है. इसके आलोक में समिति के माध्यम से इसमें सुधार के लिए नये सिरे से प्रयास किये जा रहे हैं. श्रीमती कुजूर ने प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार महतो को टाना भगत आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर ऊंचे पदों पर कार्यरत पूर्ववर्ती छात्रों से संपर्क करने व स्कूल में उनका कभी गेट टू गेदर कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा.
साथ ही वैसे आवासीय स्कूलों का भ्रमण कराने का निर्देश दिया, जहां की व्यवस्था ठीक नहीं है. इस दौरान विधानसभा के सचेतक राजमहल के विधायक अनंत ओझा, समिति के सदस्य डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, कल्याण विभाग के उप सचिव नुरूल होदा, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा व आइटीडीए के जगजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
दोषियों पर होगी कार्रवाई : गंगोत्री कुजूर
बेड़ो : झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने गुरुवार को बेड़ो प्रखंड के बारीडीह गांव का भी दौरा किया. समिति ने इस क्रम में अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई अनियमिताएं सामने आयीं. मेसो फंड से नवनिर्मित 50 बेड के हॉस्टल निर्माण में गड़बड़ी पायी गयी.
समिति के सदस्यों ने नाराजी जतायी और कहा कि नया हॉस्टल हैंड ओवर होने के पहले ही जजर्र हो गया. वहीं वर्ष 1986 में बने हॉस्टल को खतरनाक घोषित कर इसे हटाने के लिए विभाग को पत्र लिखने की बात कही. वहीं रसोईया सोमा नायक व लक्ष्मण उरांव का निलंबन वापस ले लिया गया.
विद्यालय परिसर में पेयजल के लिए पुराने चापानल की मरम्मत और एक डीप बोरिंग कराने की बात कही गयी. विद्यालय में विज्ञान, गणित विषय के शिक्षक के पदस्थापन और परिसर में शौचालय निर्माण की भी कही. निरीक्षण के बाद विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि छात्रवास निर्माण में सरकारी पैसों की लूट हुई है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.
टीम में विधायक आलोक चौरसिया, विधायक राज सिन्हा, विधायक अनंत ओझा, कल्याण विभाग के उप सचिव नुरूल होदा, परियोजना निदेशक जगजीत सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, निजी सचिव भोगेन सोरेन, आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement