23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष से रोड निर्माण कार्य ठप

चरही : चुरचू प्रखंड के चनारो गांव में करोड़ों की लागत सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. एक वर्ष से काम बंद पड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहेरा, पारबाद होते हुए चरही बस्ती तक लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से रोड बनना है. काम बंद रहने के कारण रोड पर बिछाये गये […]

चरही : चुरचू प्रखंड के चनारो गांव में करोड़ों की लागत सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. एक वर्ष से काम बंद पड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहेरा, पारबाद होते हुए चरही बस्ती तक लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से रोड बनना है. काम बंद रहने के कारण रोड पर बिछाये गये पत्थर बिखरे पड़ेहै.सड़क कालीकरण के लिए अलकतरा, सीमेंट गिरा था. ठेकेदार द्वारा मेटेरियल वापस गाड़ी पर लाद कर ले जाया गया.
सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से अब तक कई अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार से शिकायत भी की है. सड़क निर्माण के अलावा चनारो बस्ती में बन रही नाली भी अधूरी पड़ी हुई है. सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण चनारो के आसपास लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मजदूरी भी है बकाया : सड़क कार्य प्रारंभ से दर्जनों मजदूरों की मजदूरी ठेकेदार के पास बकाया है. मजदूरी के अलावा ट्रैक्टर मालिकों का पैसा भी बकाया है. मजदूरों में सुरेंद्र भुइयां, विमल हंसदा, नरेश भुइयां, सुरेश महतो, परमेश्वर भुइयां, फूलचंद भुइयां, बिनु महतो, मानो देवी, करमी देवी, उर्मिला देवी शामिल हैं.
सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग: चनारो मुखिया प्रतिनिधि जुगेश्वर महतो, चोलेश्वर महतो, फूलेश्वर महतो, सुरेंद्र भुइयां, दिलीप महतो, पंकज सिंह, बासुदेव सोरेन, अशोक महतो, वार्ड सदस्य धनेश्वर सिंह, सोमिया टुडू, टिकेश्वर महतो, भेखलाल तुरी, संतोष हंसदा, विमल हंसदा, सुरेश महतो, लालधारी महतो, मानो देवी, पारस महतो, रोशन कुमार, प्रदीप महतो, चुरामन महतो, अनिल मरांडी, विनय हंसदा ने सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की है.
फंड में पैसा नहीं : ठेकेदार : ठेकेदार इंदर गोप से पूछे जाने पर कहा कि फंड में पैसा नहीं होने के कारण कार्य बंद पड़ा हुआ है. फंड में पैसा आते ही सड़क निर्माण कार्य का2 प्रारंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें