सिल्ली(रांची ): झारखंड-बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र बांगला टांड़ (तुलिन) में पुलिस ने बुधवार को गांव के पास एक पलास के पेड़ से लटकते एक युवक और एक युवती का शव बरामद किया है. दोनों का शव रस्सी के फंदे से झूलता मिला. इस घटना से इलाके के लोग सकते में हैं. घटना के बाद झालदा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया भेज दिया है.
इधर, सूत्रों की मानें, तो यह मामला ऑनर ऑनर किलिंग का है. पुलिस की छानबीन में अब तक जो पता चला है, उसके मुताबिक युवती पश्चिम बंगाल के झालदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीडीह की, जबकि युवक इचाक के समीप का रहनेवाला है. युवक का नाम अनिल महतो (23 वर्ष) था और वह शादीशुदा था.
पुलिस के अनुसार युवती 11वीं कक्षा की छात्र थी और गर्भवती थी. उसकी उम्र लगभग 19 वर्ष थी. दोनों झालदा के ही अलग-अलग गांव के रहनेवाले थे. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच कुछ दिनों से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. इधर, इस मामले में पुलिस को शक है कि प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद युवती के परिवारवालों ने दोनों की हत्या कर दी और शवों को पेड़ से लटका दिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक चादर, मोबाइल व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. पुलिस के अनुसार दोनों की हत्या हुई है या फिर यह आत्महत्या का मामला है, जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा.