द बिहार एंड झारखंड चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जन के तत्वावधान में 24 एवं 25 जनवरी को ऑपरेशन कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन रिम्स में किया जायेगा. सेमिनार में देश एवं बिहार-झारखंड के कई प्लास्टिक सर्जन शामिल होंगे. उक्त बातें मंगलवार को पत्रकार वार्ता में प्लास्टिक सर्जन डॉ अजय सिंह एवं डॉ अनंत सिन्हा ने कही.
उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को ऑपरेटिव वर्कशॉप रिम्स के ओटी में सुबह नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चलेगा. इसमें आठ से 10 मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. ऑपरेशन डॉ अरविंद प्रकाश, डॉ अनंत सिन्हा, डॉ पंकज एवं डॉ बीएचपी सिन्हा करेंगे. ऑपरेशन को रिम्स के टेली मेडिसिन में चिकित्सक लाइव दे सकेंगे. वे ऑपरेशन की तकनीक एवं अन्य जानकारी ओटी में सर्जरी के दौरान ले सकेंगे. शाम पांच बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा एवं रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी शामिल होंगे. 25 जनवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्लास्टिक सर्जरी की नयी तकनीक एवं मेडिकल साइंस में हो रहे नये बदलावों की जानकारी देश एवं बिहार-झारखंड से आये चिकित्सकों को दी जायेगी.