तोरपा : विद्या विहार पब्लिक स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने अलग-अलग परिधान महात्मा गांधी, आर्मी मैन, नेताजी, राधाकृष्ण, डॉक्टर, परी, तितली, किसान, मदर टेरेसा, रॉकेट आदि का रूप धारण कर लोगों का मन मोह लिया.
मंच संचालन सुचिता मड़की व महिमा होरो ने किया. निर्णायक मंडली में समर प्रसाद, कविता देवी, सेबेस्टीयन धान और रोशनी सोरेंग शाामिल थे. मौके पर स्कूल की प्राचार्य नूरजहां तोपनो, प्रबंध समिति के वीरेंद्र यादव आदि सहित शिक्षक व छात्र उपस्थित थे. विजयी प्रतिभागी : फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी में रीतराज प्रथम, सृष्टि तोपनो द्वितीय, पलक कुमारी तृतीय स्थान पर रही.
एलकेजी ए वर्ग में मानस तोपनो प्रथम, जॉस सिप्रीयन आइंद द्वितीय तथा कुशल सिंह मुंडा तृतीय स्थान पर रहे. एलकेजी बी वर्ग में आयुष कुमार प्रथम, सचिन साहू द्वितीय, काव्या राज तृतीय, यूकेजी ए वर्ग में इवा हेमरोम प्रथम, हेबा रिजवान द्वितीय तथा कौशिक कुमार तृतीय यूकेजी बी वर्ग में रोहन कुमार प्रथम, अनुदीप राज द्वितीय तथा दृष्टि रानी तृतीय स्थान पर रहे.