36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : 30 छात्राएं अज्ञात बीमारी से पीड़ित

खूंटी : मुरहू स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 30 छात्राएं अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं. इसे लेकर विद्यालय की अन्य छात्राओं में हड़कंप है. लगभग 10 छात्राएं स्कूल छोड़ कर अपने घर चली गयी हैं. बीमारी के कारणों का अबतक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर चिकित्सकों की एक टीम स्कूल में कैंप […]

खूंटी : मुरहू स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 30 छात्राएं अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं. इसे लेकर विद्यालय की अन्य छात्राओं में हड़कंप है. लगभग 10 छात्राएं स्कूल छोड़ कर अपने घर चली गयी हैं. बीमारी के कारणों का अबतक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर चिकित्सकों की एक टीम स्कूल में कैंप कर रही है. शुक्रवार को सिविल सर्जन डाॅ विनोद उरांव, सीएचसी प्रभारी डाॅ सुजीत मांझी भी स्कूल पहुंचे.

छात्राओं से बातचीत की. उनकी समस्याओं को सुना. छात्राओं ने हाथ में सूजन व तेज दर्द होने की शिकायत की. सिविल सर्जन ने बताया कि पीड़ित छात्राओं का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में एक छात्रा में चिकनगुनिया के लक्षण पाये गये हैं. हालांकि अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है.

फिलहाल विद्यालय परिसर में चिकित्सकों की एक टीम कैंप कर बीमार छात्राओं का इलाज कर रही है. विद्यालय परिसर की साफ-सफाई भी करायी जा रही है. छात्राओं ने बताया कि तीन दिन पहले इसका संक्रमण शुरू हुआ. शुरू में 15 छात्राओं में यह बीमारी थी, जो अब 30 छात्राअों में पहुंच गयी है.

बीमारी से पीड़ित छात्राएं : अज्ञात बीमारी से पीड़ित छात्राओं में रूंथी भेंगरा, रानी कुमारी, सुरामनी पूर्ति, चामी नाग, सीनी कुमारी, सुभाषी सुरीन, संतोषी कुमारी, जयवंती सोय, सीता नाग, शांति सोय, दया सुभानी पूर्ति, कृपा बोदरा, जसमनी नाग, अनिता डांगवार, अंजेला मुंडू, चांदो मुंडू, सलोमी ढोढराय, अंजली तोपनो, शंकरी तिडू, शिवानी कुमारी, सोना कुमारी सहित अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें