खलारी : डीएवी स्कूल खलारी में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आयी गायत्री परिवार की बहन तथा परिवार के क्षेत्रीय प्रमुख रामविलास भारती का हेड गर्ल दृष्टि ने माला पहना कर स्वागत किया. तत्पश्चात प्राचार्य व अतिथि विद्यालय में आयोजित हवन में शामिल हुए. विद्यालय के प्राचार्य यूके पराशर व रामविलास भारती ने महात्मा नारायण दास जी के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित किया तथा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भारती जी ने कहा कि बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा से ही आगे बढ़ना चाहिए, तभी उज्ज्वल भविष्य हो सकता है. इसके साथ ही उसे समय और संयम के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आयी बहनों ने बच्चों को योग की जानकारी दी. उन्होंने विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम बताये.
एक्यूप्रेशर की समुचित जानकारी दी. कहा कि इसके द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के दर्दों को दूर किया जा सकता है. विद्यालय के प्राचार्य यूके पराशर ने महात्मा ग्रोवर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा ग्रोवर एक कर्मयोगी थे. वे अपने लक्ष्य की ओर निरंतर गतिशील व लगनशील रहनेवाले व्यक्ति थे. उनमें अद्भुत त्याग, तप और सहनशीलता थी. सचमुच वे एक महान संत थे. इस मौके पर सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.