खलारी : खलारी थाना परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक खलारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की. बैठक में थाना क्षेत्र के सभी संप्रदाय के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद का त्योहार पूरे थाना क्षेत्र में उत्साह व उमंग के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई
खलारी : खलारी थाना परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक खलारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की. बैठक में थाना क्षेत्र के सभी संप्रदाय के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद का त्योहार पूरे थाना क्षेत्र […]
सभी ने शांति बनाये रखने में प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की बात कही. साथ ही अफवाह फैलानेवालों को तरजीह नहीं देने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ कि सोशल मीडिया यथा व्हाट्सअप, फेसबुक आदि के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़नेवाला कोई भी संदेश नहीं भेजने के संबंध में प्रशासन को सहयोग किया जायेगा. व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी. बैठक में क्षेत्र के सभी मस्जिदों के प्रतिनिधियों से ईद के नमाज का समय पूछा गया.
सदस्यों की मांग पर पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार को क्षेत्र के प्रमुख बाजार केडी रोड में भारी वाहनों की नो इंट्री रात आठ बजे से बढ़ा कर रात 9.30 बजे तक करने पर सहमति दी. बैठक में खलारी ओवरब्रीज की जर्जर स्थिति पर भी चर्चा की गयी. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने कहा कि ईद के बाद बिना हेलमेट व कागजात के साथ दोपहिया वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
दोषी को रांची जाकर फाइन भरना होगा. बैठक में प्रमुख सोनी तिग्गा, मुखिया सुशीला देवी, पंसस कृष्णा राम, इंदिरा देवी, फैयाज अहमद, तनवीर आलम, साबीर अंसारी, इस्माइल अंसारी, राजकिशोर राम पासवान, शंभु सेन, सुशील अग्रवाल, शेख शफीक अंसारी, बाबू खान, सलामत अंसारी, मनिरूद्दीन अंसारी, छोटे खान, इम्तियाज अंसारी, राजा खान, जहीर अंसारी, पप्पू खां, पृथ्वी सिंह, अनिल पासवान, राजीव कुमार सिन्हा, शत्रुंजय सिंह आदि उपस्थित थे.
कपड़ा व्यवसायी के बहिष्कार की निंदा
थाना में शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी सुशील अग्रवाल का बहिष्कार करने संबंधी बात व्हाट्सअप के माध्यम से फैलाये जाने की उपस्थित अंजुमन के प्रतिनिधियों ने कड़ी निंदा की. सभी ने एक स्वर में कहा कि किसी भी मस्जिद से किसी के भी विरुद्ध कोई बात नहीं फैलायी गयी है. इधर जामा मस्जिद खलारी के सेक्रेटरी फैयाज अहमद ने प्रस्ताव रखा कि ईद के बाद खलारी कोयलांचल के सभी अंजुमनों के प्रतिनिधि तथा दूसरे पक्ष के लोग एक साथ थाना परिसर में ही बैठक कर इस अफवाह को जड़ से समाप्त करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement