मुरी : गुरुचरण सिंह व्यक्ति ही नहीं, बल्कि एक विचारक थे. हमें ऐसे व्यक्ति के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. ये बातें जिला परिषद् उपाध्यक्ष चितरंजन महतो ने कही. वे टुटकी दुर्गा मंडप में शुक्रवार को आयोजित गुरुचरण सिंह की 102वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. गुरुचरण सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में उन्होंने कहा कि स्व सिंह ने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया. उनके प्रयास से सिल्ली में स्कूल, कॉलेज की स्थापना हुई.
विशिष्ट अतिथि प्रमुख कमलनाथ मांझी ने कहा कि ऐसे महान पुरुष के बताये मार्ग पर चल कर ही समाज आगे बढ़ सकता है. गूंज परिवार के सचिव सुनील सिंह ने कहा कि गुरुचरण सिंह द्वारा किये गये कार्यो को सदैव याद रखना चाहिए. इनके अलावा कई और लोगों ने अपने विचार रखे. इससे पूर्व गुरुचरण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. स्वागत गान रणवीर महतो ने प्रस्तुत किया. अध्यक्षता रतनलाल महतो ने की. संचालन जितेन बड़ाइक ने किया. मौके पर विलासी देवी, श्यामापदो महतो, शिशिर महतो, मनोज मुंडा, समल महतो, किशोर साहू, जगलाल महतो समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे.
सम्मानित होने वाले : मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार छात्र छात्राओं को स्व गुरुचरण सिंह स्मारक समिति टुटकी की ओर से स्मृति चिह्न् एवं प्रशस्ति पत्र व नकद देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में प्रवीण कुमार महतो, नरोत्तम हजाम, मधुमिता कुमारी व रोहित कुमार शामिल हैं.