खूंटी : सरकार खेल के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. खूंटी जिला हॉकी से लेकर अन्य खेलों में आगे रहा है. उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि स्टेडियम के बन जाने से खेल के विकास में जिला अग्रणी बनेगा.
उक्त बातें बिरसा कॉलेज परिसर में नवनिर्मित खेल स्टेडियम व स्व टी मुचिराय मुंडा अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. उन्होंने कहा कि जिले का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता रही है. स्टेडियम के बन जाने से विकास के क्षेत्र में जिला एक कदम और आगे बढ़ा है. सरकार की मंशा गांवों से लेकर प्रखंड व जिला स्तर पर खेल को बढ़ावा देना है. इसी उद्देश्य से पंचायत स्तर पर कमल क्लब का गठन किया गया है. कमल क्लब के माध्यम से गांवों के प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे लाया जा रहा है.
खेल किट आदि भी दिये जा रहे हैं. प्रतियोगिता के आयोजन से जिले में फुटबॉल खेल को और बढ़ावा मिलेगा. डीडीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने कहा कि खूंटी जिला खेल के क्षेत्र में नर्सरी के रूप में जाना जाता है. इस प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ी न सिर्फ हॉकी, बल्कि फुटबॉल के क्षेत्र में भी जिले का नाम रोशन करेंगे. जिला प्रशासन सदैव प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ है.
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष ओपी कश्यप, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, तुलसी तोपनो एवं पीटर कोनगाड़ी ने कहा कि खूंटी में स्टेडियम का निर्माण, खेल के विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. राज्य फुटबॉल संघ के गुलाम रवानी ने कहा कि स्टेडियम में केवल घास लग जाये, तो आनेवाले वर्षों में यहां राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. स्वागत भाषण सचिव चंद्रदेश सिंह, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने किया. मौके पर प्रभारी एसडीओ रवींद्र गागराई, डीएसओ मेघनाथ उरांव, डीपीओ विनय कुमार, बीडीओ सुचिता मिंज, डॉ एन पूर्ति, सीओ विजय कुमार, भाजपा प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, दशरथ महतो, परमानंद कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, सुनील नायक, नामजन मुरूम, शशिकांत होरो आदि मौजूद थे.
स्टेडियम एक नजर में
स्टेडियम के निर्माण में कुल 5.40 करोड़ की लागत आयी है. कुल छह गैलरी, एक पेवेलियन, 44 दुकान हैं. दर्शकों की बैठने की क्षमता 6500 है. स्टेडियम में खिलाड़ियों के रहने के लिए पांच कमरे सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. स्टेडियम 19 हजार 760 वर्ग फिट में फैला है. स्टेडियम का निर्माण विशेष प्रमंडल ने कराया है.