खूंटी: इ-विद्यावाहिनी के तहत मुख्यमंत्री द्वारा 15 नवंबर को वितरित टैब के प्रयोग को लेकर गुरुवार को खूंटी और चाईबासा जिले के सीआरपी-बीआरपी को प्रशिक्षण दिया गया़ एनआइसी के सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर प्रदीप पटेल, साइंटिफिक ऑफिसर सरोज कुमार और डीआइओ रवि रंजन ने टैब और इ-विद्यावाहिनी एप के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी. दोनों ने बताया कि टैब पूरी शिक्षण प्रणाली है़ इसमें शिक्षक और विद्यार्थी की उपस्थिति, नये नामांकन, कक्षा परिवर्तन, छात्रों को मिलनेवाली सुविधाओं की सारी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी़ टैब मेंं दिये गये एप में छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति ऑनलाइन और ऑफलाइन दर्ज हो सकेगी़.
उपस्थिति जियो टैग के साथ होगी़ जिससे उनके सही लोकेशन की भी जानकारी मिल सकेगी़ उन्होंने बताया कि सीआरपी-बीआरपी भी अपने निरीक्षण की जानकारी इसमें दर्ज करेंगे. टैब में एनसीइआरटी की पुस्तकें भी डाली गयी है़
टैब से वीडियो के माध्यम से भी छात्रों को पढ़ाया जा सकेगा़ उन्होंने बताया कि इ-विद्यावाहिनी की मोबाइल एप भी मौजूद है़ इनका उपयोग इंटरनेट के बिना भी होगा. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश घोष, बीइइओ इंद्रदेव कुमार सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न स्कूलों के बीआरपी-सीआरपी आदि मौजूद थे.