Advertisement
तीन आरोपी गिरफ्तार, लेवी के पैसों से जुड़े हैं हत्ये के तार
खूंटी : मुरहू पुलिस ने भाजपा नेता भैयाराम मुंडा हत्याकांड में शामिल तीन नामजद अभियुक्ताें को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आचू मुंडा, लादू मुंडा एवं राजाराम मुुंडा (सभी बगमा निवासी) को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि भैयाराम की हत्या बगमा गांव […]
खूंटी : मुरहू पुलिस ने भाजपा नेता भैयाराम मुंडा हत्याकांड में शामिल तीन नामजद अभियुक्ताें को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आचू मुंडा, लादू मुंडा एवं राजाराम मुुंडा (सभी बगमा निवासी) को गिरफ्तार किया है.
मालूम हो कि भैयाराम की हत्या बगमा गांव में एक दिसंबर को अपराधियों ने कर दी थी. गिरफ्तार आचू मुंडा के पास से पुलिस ने एक देशी लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, लादू मुंडा के पास से 12 बोर के दो जिंदा कारतूस सहित राजाराम मुंडा के पास से नौ एमएम के तीन जीवित कारतूस बरामद हुए हैं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के मुताबिक गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभुसहाय बोदरा के सहयोगी हैं. घटना को पीएलएफआइ के प्रभुसहाय बोदरा दस्ते ने ही अंजाम दिया था.
एसपी को सोमवार को तड़के हत्याकांड के उक्त तीन नामजद अभियुक्ताें के बगमा स्थित अपने घर में देखे जाने की सूचना मिली थी. उन्होंने टीम गठित कर छापामारी की. टीम में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, निरीक्षक अमिताभ राय, थानेदार अरुण दुबे, अवर निरीक्षक बमबम कुमार एवं राजन कुमार ने पुलिस बल के साथ तड़के चार बजे बगमा में छापेमारी कर उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी के मुताबिक बगमा से गोवा तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इसमें पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभुसहाय बोदरा ने ठेकेदार से लेवी के मद में दो लाख रुपये की मांग की थी. ठेकेदार ने अपने मुंशी राजाराम मुंडा को 70 हजार रुपये प्रभुसहाय बोदरा को देने के लिये दिये थे, जिसे नामजद अभियुक्त राजाराम मुंडा एवं हिंदू मुंडा ने हड़प लिये. लेवी न मिलने से नाराज प्रभुसहाय बोदरा ने मुंशी राजाराम मुंडा से पूछताछ की, तो उसने कह दिया कि वर्तमान में भैयाराम मुंडा ही उक्त सड़क का काम करवा रहा है.
उक्त रुपये उसने भैयाराम को दे दिये हैं. निर्धारित तिथि तक लेवी की राशि न मिलने से क्षुब्ध पीएलएफआइ का एरिया कमांडर एक दिसंबर की रात अपने दस्ते के चोयता, अजय पूर्ति व गिरोह के छह-सात सदस्यों के साथ हथियारबंद होकर बगमा गांव पहुंचा. इसके बाद सभी गांव के यादव पूर्ति, राजाराम मुंडा, बिरसा मुंडा, हिंदू मुंडा (हेठगोआ) व अन्य को साथ लेकर बगमा स्थित भैयाराम मुंडा के घर पहुंचे. यहां भैया राम मुंडा को घर से बाहर निकालने के बाद कुछ दूरी पर ले जाकर उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जबकि गोली लगने से उसकी मां फागुनी देवी, चचेरे भाई बिरसा मुंडा घायल हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement